आधीरात को वारदात- छप्पर के नीचे सो रही महिला के टोप्स झपट ले गये लुटेरे, कान जख्मी

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। लुटेरी गैंग के बाद प्रताप नगर थाना इलाके में एक नई गैंग सक्रिय हो चुकी है। यह गैंग सोई महिलाओं के गहने झपट रही है। इस गैंग ने ताजा वारदात बीती आधी रात को रीको एरिया में केलुपोश छप्पर के नीचे सो रही महिला के कान से टोप्स झपट लिये। इससे महिला के कान जख्मी हो गये। महिला का प्राथमिक उपचार किया गया है। वहीं पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी। बता दें कि गैंग ने इससे पहले बीलिया में एक होटल के बाहर सोई महिला के भी गहने झपट लिये थे। एक सप्ताह में यह दूसरी वारदात है। बढ़ती वारदातों से एक बार फिर आमजन में दहशत है। 
पुलिस के अनुसार, राजसमंद जिले के रेलमगना थाना इलाके  में रहने वाले गोविंद राम रंगास्वामी व उसकी पत्नी श्यामूबाई अभी रीको एरिया में झरना महादेव मंदिर के पास रहते हैं। बीती रात दंपती अपने घर में केलुपोश छपरे के नीचे सो रहे थे। रात करीब तीन बजे दो बदमाश मकान में घुसे और श्यामबाई के दाहिने कान की टोप्स खींच कर ले गये। इससे उसे दर्द हुआ और नींद खुल गई। वह चिल्लाई और पति को भी उठाया। तब उसे दो लोग भागते हुये नजर आये। उधर, कान फटने से महिला लहूलुहान हो गई। पति ने उसे अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाया। बाद में दंपती ने थाने पहुंच कर लूट की एफआईआर दर्ज करवाई। बता दें कि इससे पूर्व बदमाशों ने बीलिया में ही एक होटल पर सोई महिला के भी गहने लूट लिये थे।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत