दबंगों ने होटल की बैंच पर लाठियां पटकी, फिल्मी अंदाज में तलवार दिखाकर दी धमकियां, बोले- हमारे खिलाफ गवाही देने वालों को जान से मार देंगे

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। सरेआम एक बोलेरो से सात से आठ-नौ दबंग गांव की पुरानी पंचायत चौक पर पहुंचे और होटल के बाहर पड़ी बैंच व कुर्सियों पर लाठियां भांजते हुये तलवार दिखाकर गांव वालों से बोले की किस-किस ने हमारे खिलाफ गवाही दी, उनको हम जान से मार देंगे। सरेआम धमकी देने के बाद दबंग वहां से फरार हो गये। घटना जिले के छापडेल गांव की है। इसे लेकर पारोली पुलिस ने सरपंच महेश्वर सिंह की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है। 
छापडेल के कर्नल सिंह राजपूत सरपंच ने पारोली थाने में लकवेंद्र उर्फ लक्की पुत्र महेंद्र सिंह राजपूत व उसके सात-आठ साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दी। कर्नल सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि 15 नवंबर को दिन में करीब तीन से साढ़े तीन बजे के बीच छापडेल गांव का लकवेन्द्र उर्फ  लक्की  सिंह राजपूत पुरानी पंचायत के चौक पर आया। उसके साथ सात-आठ आदमी भी बोलेरो से आये।  आते ही बजरंग माली की मिठाई की होटल के सामने बैंच व कुर्सियों पर  लाठियां पटककर ऐलानियां धमकियां दी। इन लोगों ने लाठियां व तलवारें दिखाकर सभी गावं वालों को खौफ  में डाला और कहा कि हमारे खिलाफ  किस -किस ने गवाही दी । उसको हम जान से मार देंगे । यह कहते हुये बोलेरो लेकर  फरार हो गये । सरपंच सिंह का कहना है कि इनसे सभी ग्रामवासी भयभीत है । इस  रिपोर्ट पर मामला जुर्म धारा 384 भादस के तहत दर्ज किया गया। इन्वेस्टिगेशन असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जीएल प्रजापत कर रहे हैं।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत