गांधी सागर में छलांग लगाकर युवती ने दी जान

 

भीलवाड़ा (सम्पत-प्रहलाद ). गांधी सागर तालाब में गुरुवार दोपहर को एक युवती ने छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई । पुलिस ने शव को तालाब से निकलवा पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल भिजवाया है । मृतिका भवानी नगर क्षेत्र की रहने वाली है। युवती को ढूंढ़ते-ढूंढते उसका पति भी वहां पहुंचा और उसे बाहर निकालने के लिए तालाब में जाने का प्रयास किया। यह तो गनीमत रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया बाद में पुलिसकर्मियों ने काफी मश€कत के बाद युवती को तालाब से बाहर निकलवाया ओर महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचाया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। उधर इस घटना के बाद घटना स्थल एवं अस्पताल में लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। युवती के परिजनों रो-रोकर बुरी हालत हो गई। फिलहाल भीमगंज थाना पुलिस ने युवती के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर अग्रिम कार्यवाही शुरू की है। 
जानकारी के अनुसार भीमगंज थाना क्षेत्र के भवानीनगर इलाके में रहने वाली फिजा पत्नी शौकत फकीर (20) गुरूवार को घर पर किसी विवाद को लेकर घर से निकल गई। एक परिजन की बात माने तो वह विवाद के बाद अपनी दादी के यहां जाने की बात कहकर घर से निकली थी जो गांधी सागर तालाब में कूद गई। युवती को बचाने के लिए उसका पति शौकत भी वहां पहुंचा लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही लोगो की सूचना पर भीमगंज थाना पुलिस वहां पहुंच गई और उसे तालाब में जाने से रोक दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर भीड़ को तितर बितर करने के साथ ही युवती के शव को बाहर निकलवाया और महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचाया। जहां आउटडोर में चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस परिजनों की रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही करेगी। उधर इस घटना की जानकारी के बाद युवती के पीहर पक्ष के लोग भी अस्पताल चौकी पहुंच गए जहां उन्होंने भीमगंज थाना प्रभारी करण सिंह से बात की। बताया गया कि युवती की शादी करीब 4 वर्ष पूर्व हुई थी और उसके कोई संतान नहीं थी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज