गांधी सागर में छलांग लगाकर युवती ने दी जान
भीलवाड़ा (सम्पत-प्रहलाद ). गांधी सागर तालाब में गुरुवार दोपहर को एक युवती ने छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई । पुलिस ने शव को तालाब से निकलवा पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल भिजवाया है । मृतिका भवानी नगर क्षेत्र की रहने वाली है। युवती को ढूंढ़ते-ढूंढते उसका पति भी वहां पहुंचा और उसे बाहर निकालने के लिए तालाब में जाने का प्रयास किया। यह तो गनीमत रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया बाद में पुलिसकर्मियों ने काफी मशकत के बाद युवती को तालाब से बाहर निकलवाया ओर महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचाया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। उधर इस घटना के बाद घटना स्थल एवं अस्पताल में लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। युवती के परिजनों रो-रोकर बुरी हालत हो गई। फिलहाल भीमगंज थाना पुलिस ने युवती के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर अग्रिम कार्यवाही शुरू की है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें