चेन लुटेरे चिन्हित, एक संदिग्ध डिटेन, दूसरा फरार, जल्द हो सकता है वारदात का खुलासा

 


 भीलवाड़ा विजय/ आकाश गढ़वाल। संजय कॉलोनी की एक विवाहिता से चेन लूट भागे एक्टिवा सवार दो बदमाशों को पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज सहित अन्य तकनिकी सहायता से चिन्हित कर लिया। इस मामले में एक संदिग्ध को पुलिस ने डिटेन कर लिया, जबकि दूसरा अभी पुलिस पकड़ में नहीं आया है। माना जा रहा है पुलिस जल्द ही चेनस्नेचिंग की वारदात का खुलासा कर देगी।   
जानकारी के अनुसार, सी सेक्टर संजय कॉलोनी निवासी श्रीमती प्रतीक्षा पत्न जगदेव प्रसाद शर्मा  पिछले दिनों दोपहर 2.20 बजे जैन स्वाध्याय कॉलोनी, जैन ज्योति कॉलोनी में उनके मामा हेमेंद्र शर्मा  के घर गई थी। दोपहर 2.29 बजे वह मामा के घर के बाहर स्कूटी खड़ी कर रही थी, तभी पीछे से एक्टिवा पर दो नकाबपोश बदमाश आये और सामने से प्रतीक्षा के गले पर झपट्टा मारकर दो तोला सोने की चेन छीनकर भाग गये।  जगदीश प्रसाद ने लूट का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने इसकी जांच शुरु की। इस दौरान एक्टिवा सवार दोनों बदमाशों को पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे व अन्य तकनिकी संशाधनों की मदद से चिन्हित कर लिया। साथ ही मामले में एक संदिग्ध को डिटेन किया गया है। वहीं एक अन्य फरार बताया जा रहा है। पकड़ा गया संदिग्ध सुभाषनगर थाने की संजय कॉलोनी का बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा। बता दें कि चेन लुटेरों ने बीते कुछ दिनों में  कोतवाली, भीमगंज व सुभाषनगर इलाके में  आधा दर्जन से ज्यादा चेनस्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया है।  बढ़ती चेन लूट की वारदातों से महिलाओं में दहशत का माहौल था। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत