सीआई पर युवक से मारपीट का आरोप, एएसपी ऑफिस पर लाखोला के बाशिंदों ने किया प्रदर्शन, डीएसपी करेंगे आरोपों की जांच
गंगापुर बीएचएन। गंगापुर थाना प्रभारी राजूराम पलासिया पर न्याय की गुहार लेकर थाने गये युवक के साथ पट्टे से मारपीट करने के आरोप लगे हैं। इन आरोपों को लेकर आज लाखोला के बाशिंदों ने एएसपी, सहाड़ा के कार्यालय पर प्रदर्शन कर सीआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके चलते एएसपी गोवर्धनलाल ने मामले की जांच डीएसपी गंगापुर गोपीचंद मीणा को सौंपी है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें