हत्या के आरोपियों के घर फूंके, छह थानों की पुलिस तैनात

 


झाड़ोल। उदयपुर जिले की झाड़ोल तहसील क्षेत्र के बाघपुरा थाना क्षेत्र के मादड़ी में रविवार को हुई एक युवक की हत्या के बाद सोमवार को गांव में माहौल गरमा गया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने बेड़नपाड़ा के डागोल फला के बलोलिया में रहने वाले आरोपियों के परिजन के घरों को आग के हवाले कर दिया। तनाव की स्थिति को देखते हुए कुछ लोग गांव छोड़कर भाग गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गांव में छह थानों की पुलिस तैनात की गई है।

बाघपुरा थानाधिकारी प्रवीण जुगतावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला, झाड़ोल पुलिस उप अधीक्षक जितेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी मौके पर तैनात रहे। जानकारी के अनुसार करीब पांच सौ से अधिक लोग हथियारों से लैस होकर आरोपियों के घर पहुंचे और आग लगा दी। इधर अधिकारियों ने मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों से वार्ता करते हुए समझाइश की।

 

 

 

इसमें मृतक के परिजन को पांच लाख रुपए की विधिक सहायता दिलाने एवं उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के तर्ज पर केस स्कीम के तहत परिजन को नौकरी एवं आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करते हुए सजा दिलाने का आश्वासन दिलाया गया। समझाइश के बाद गुस्साए ग्रामीण एवं परिजन पोस्टमार्टम के लिए माने।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार