बेखौफ बजरी माफिया-रॉयल्टीकर्मियों को जान से मारने की कोशिश, दो बजरी कांटो पर किया पथराव, दो लाख रुपये लूटे, जान बचाकर भागे कर्मचारी

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में बजरी माफिया बेलगाम हो चुके हैं। इन पर न तो पुलिस, प्रशासन और न ही खनिज विभाग की कोई लगाम है। ऐसे में ये आये दिन जिले में उत्पात मचा रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला जहाजपुर थाना इलाके  से सामने आया है, जहां बजरी माफि या ने रॉयल्टीकर्मियों को जान से मारने की नीयत से बोलरो को ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर मार दी। इतना ही नहीं, दो कांटों पर भी पथराव कर बोलेरो से दो लाख रुपये की नकदी ले गये। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
जहाजपुर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि चांदथली, केकड़ी के निवासी दिलदार मीणा, शेखावत एसोसियेट्स का वाहन चालक है। मीणा ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि शेखावत ऐसोसियेट  को जहाजपुर क्षेत्र मे बजरी लीज खनन का पट्टा जारी है। 23 नवंबर 2022 को हमेशा की तरह वह शाम  करीब 6:30 बजे आमल्दा की तरफ  से रायल्टी के रुपये  बोलेरो से लेकर आ रहा था । मीणा के साथ  शेखावत ऐसोसियेट पर कार्य करने वाले गोपाल सिंह . सुरेन्द्र सिंह भी बोलेरो में सवार थे । वे, रायल्टी के रुपये लेकर जालमपुरा कांटे को चैक करने के लिये जा रहे  थे तभी  शाहपुरा बाईपास पर लगभग 7 बजे सामने से एक बजरी भरी टैक्टर ट्रोली आती दिखाई दी। परिवादी व उसके साथ बोलेरो में बैठे रॉयल्टीकर्मियों ने रॉयल्टी चेक करने के लिए रोकना चाहा तो ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक न ेपरिवादी व बोलेरो सवार लोगों को जान से मारने की नीयत से बोलेरो को टक्कर मार दी। इसके बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भगा ले गया। कुछ दूरी पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। परिवादी, कर्मचारियों के साथ वहां पहुंचा तो चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गया। परिवादी व कर्मचारी वाहन लेकर देवली रोड़ स्थित एसोसिएटस के कार्यालय आ गया। पीछे-पीछे ही  कार्यालय कर्मियों के द्वारा थाना जहाजपुर में अवैध बजरी परिवहन की सूचना देने एवं टे्रक्टर को थाना जहाजपुर ले जाने से नाराज होकर रफीक , निसार  पठान,   , नाजूक खां, सलाम आदि हम सलाह हो बोलेरो में रखी नकदी एवं कार्यालय कर्मियो के साथ गारपीट करने के आशय से 2 वाहनों में सवार होकर आये एवं कार्यालय में अवैध रूप से प्रवेश  कर परिवादी सहित कार्यालय कर्मियो के साथ गाली गलोच करते हुये मारपीट करने पर आमादा हुये जिस पर परिवादी व अन्य कर्मचारी मोके से भाग गये ।  बोलेरो में रायल्टी कलेक्शन की राशी 2 लाख रुपये थी, जिसे लूटकर ले गये। इसके बाद आरोपितों ने  जालमपुरा एवं शक्करगढ़ कांटे पर जाकर पथराव किया ।  वहां पर मौजूद कर्मी भी अपनी जान बचाकर भाग गये । आरोप है कि ये सभी आरोपित अवैध बजरी परिवहन में लिप्त है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज