खाने का बिल देखकर बिफरे युवक, होटल संचालक पर चाकू व कर्मचारी पर लठ से हमला

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। मेजा रोड पर एक होटल पर खाने के बाद बिल देखकर बिफरे युवकों ने होटल संचालक व कर्मचारी पर चाकू व लाठियों से हमला कर दिया। इसे लेकर मांडल पुलिस ने केस दर्ज किया है। 

पुलिस के अनुसार, भादू निवासी सुरेशचंद्र खटीक 40 की मेजा रोड़ पर भैंरूनाथ के नाम से होटल है। 30 अक्टूबर को वह, अपनी होटल पर था। होटल पर ही काम करने वाला महेंद्र सिंह पुत्र लादूसिंह निवासी भादू भी वहीं था। शाम करीब सात बजे मुकेश गुर्जर कोचरिया व उसके तीन साथी जो होटल  पर खाना खाने आए। खाने के बाद  होटल संचालक सुरेश ने रात करीब 8 - 8. 30 बजे  खाने का बिल 19 सौ रुपये का  मुकेश गुर्जर को दिया । उसने सुरेश से कुछ रुपये कम करने को कहा। इस पर सुरेश ने सौ रुपये कम देने की बात मुकेश से कही। इस पर मुकेश गुर्जर के साथी जो गांगा का खेड़ा का था उसने होटल संचालक को जान से मारने की नियत से  सिर पर लठ  मारी। सुरेश को चक्कर आ गये। इसके बाद उस पर चाकू से वार किया, जो उसके होंठ पर लगा। होटलकर्मी महेंद्र सिंह, होटल संचालक सुरेश को बचाने गया तो उसके साथ भी  लकड़ी व चाकू से मारपीट की। उसे भी सिर  व पीठ पर चोट लगी। 
होटल संचालक ने मारपीट करने में मुकेश गुर्जर कोचरिया व गांगा का खेड़ा के लड़को को आरोपित बनाया है। परिवारजन को फोन से सूचना दी। वे, होटल पहुंचे, जो सुरेश व महेंद्र सिंह को मांडल अस्पताल ले गये, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। पुलिस ने सुरेश की रिपोर्ट  पर  मारपीट, जान लेवा हमला और एससीएसटी के तहत केस दर्ज किया है। इसकी जांच डीएसपी सुरेंद्र कुमार कर रहे हैं।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत