अस्पताल जाते हुये युवक को रोककर दी जातिगत गालियां, उलाहना देने पर पाइप से फोड़ा सिर, दूसरे पक्ष ने भी लगाया मारपीट का आरोप

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के हमीरगढ़ कस्बे में अस्पताल जाते हुये युवक को रोककर न केवल जातिगत अपमानित किया, बल्कि उलाहना देने पर पाइप से सिर भी फोड़ दिया। वहीं दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों ही पक्षों की रिपोर्ट पर पुलिस ने परस्पर मामले दर्ज कर लिये। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमीरगढ़ के खटीक मोहल्ला निवासी अंकित पुत्र राजकुमार खटीक ने रिपोर्ट दी कि सुबह 10 बजे के लगभग वह, स्कूटी लेकर चितौडी दरवाजा होता हुआ अस्पताल जा रहा था। चितौडी दरवाजे के अन्दर सिलाई की दुकान लगाने वाले आजम पुत्र फारुख मेवाती ने उसे जातिगत अपमानित करते हुये आवाज लगाई।
इस पर अंकित रुका। उसने आरोपित को अपना नाम अंकित बताया और जातिगत गाली-गलौच करने को लेकर उलाहना दिया। इस पर वह आवेश में आ गया और दुकान से लोहे का पाइप लाया और अंकित के सिर पर वार किया, जिससे सिर फट गया। खून निकल आये। उसने अंकित को धमकी भी दी। अंकित का कहना है कि आरोपित से उसका कोई लेना-देना तक नहीं है। पीडि़त ने पिता को फोन कर बुलाया, जो उसे अस्पताल ले गये। पुलिस ने पीडि़त अंकित की रिपोर्ट पर मारपीट, जानलेवा हमले व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।  
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से  चित्तौड़ी दरवाजा निवासी शाहरुख पुत्र शरीफ मोहम्मद मेवाती ने रिपोर्ट दी कि सुबह 10 बजे उसके अंकल का लडका आजम मेवाती उसकी दुकान के बाहर झाडु निकाल रहा था कि बाजार से अंकितकुमार खटीक स्कूटी को तेजगति, गफलत लापरवाही पूर्वक चलाता हुआ लाया व दुकान के बाहर खड़ी आजम की मोटर साईकिल के टक्कर मार दी ।  आजम ने अंकित को उलाहना दिया तो अंकित ने स्कूटर की चाबी से कान के पास दे मारी , जिससे उसे चोट आई।  फेंट निकाल कर उसके सिर पर मारी व कपड़े फाड़ दिये । इस रिपोर्ट पर पुलिस ने  अपराध धारा 279, 341, 323 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। दोनों ही मामलों की जांच डीएसपी रामचंद्र चौधरी कर रहे हैं।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत