दो युवकों में हुई कहासुनी, बीच-बचाव करने गये युवक को चाकू मारा, दो युवक पकड़े
भीलवाड़ा बीएचएन । एल-टू-सी कॉलेज के निकट एक होटल कर्मचारी व कैटर्सकर्मी के बीच बोलचाल के चलते बीच-बचाव के लिए गये केटर्स के साथी युवक को रेस्टोरेंटकर्मी ने चाकू मार दिया। इससे युवक घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने हमले के आरोपित सहित दो लोगों को देर रात डिटेन कर लिया। दोनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार करने की कार्रवाई समाचार लिखे जाने तक की जा रही थी। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें