भादू विद्यालय के छात्रों को टाई बेल्ट व पंखे भेंट
भादू ( भेरुलाल गर्ग ) । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भादू में गांव के भामाशाह घीसू लाल मूंदड़ा और उनके पुत्र सत्यनारायण मूंदड़ा, कैलाश मूंदड़ा के द्वारा विद्यालय के छात्रों को टाई बेल्ट व पंखे भेंट किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महेंद्र श्रोत्रीय ने भामाशाह का स्वागत किया एवं आभार प्रकट किया । सत्यनारायण मूंदड़ा ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय भादू को बारहवीं कॉमर्स वर्ग खोलने की मांग की। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें