कांग्रेस नेता और रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने मांडल थाने में हैडकांस्टेबल से की अभद्रता, राजकार्य में उत्पन्न की बाधा, केस दर्ज

  भीलवाड़ा बीएचएन। कांग्रेस नेता और रिटायर्ड पुलिसकर्मी लादूलाल पहाडिय़ा पर मांडल थाने के एक हैडकांस्टेबल रामकिशोर बेड़ा से अभद्रता करने के आरोप लगे हैं। इसे लेकर पुलिस ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला भी लादूलाल के खिलाफ दर्ज किया है। बता दें कि लादूलाल पुलिस विभाग में कांस्टेबल थे, जो सेवा निवृत्त हो चुके हैं। 
 मांडल थाने के सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल ने बीएचएन को बताया कि हैड कॉन्स्टेबल राम किशोर बेड़ा रविवार को ड्यूटी ऑफिसर थे। बेड़ा, शाम को एसएचओ विनोद मीणा के आदेश से थाने के सामने नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच कर चालान की कार्रवाई कर रहे थे।  इस दौरान बेड़ा ने एक बिना नंबर की बाइक को रोका और बाइक के कागजात मांगे। 
यह बाइक सवार र्इंट भट्टे पर कार्यरत मजदूर था। उसने कांग्रेस नेता, ईंट भट्टा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और रिटायर्ड पुलिसकर्मी लादूलाल पहाडिय़ा से फोन पर बात कराना चाहा, लेकिन हैडकांस्टेबल बेड़ा से उनकी बात नहीं हो पाई। कुछ ही समय में कांग्रेसी नेता लादूलाल पहाडिय़ा मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि लादूलाल ने थाने जाकर हैड कॉन्स्टेबल बेड़ा से गाली-गलौच कर अभद्रता की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। 
इससे वहां हंगामा हो गया। कांग्रेस नेता व रिटायर्ड पुलिसकर्मी लादूलाल के खिलाफ मांडल थाने में बेड़ा की रिपोर्ट पर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की अग्रिम जांच बागौर थाना प्रभारी को सौंपी गई है।  

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज