राजस्थान के इन जिलों में तेजी से गिर रहा पारा, अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत नहीं

 

राजस्थान के विभिन्न जिलों में मौसम ठंड बना हुआ है. राज्य के अधिकांश जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. हनुमानगढ़ में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने का अनुमान है.जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में पारा गिरने लगा है. राजस्थान के विभिन्न जिलों के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि आने वाले दिनों में राजस्थान के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी. इसके साथ ही मौसम विभाग ने इस साल सामान्य से अधिक ठंडा रहने का अनुमान जताया है. हालांकि की सुबह और शाम के समय लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. दिन में आसमान साफ रहने और धूप निकलने के कारण लोगों को हल्की गर्मी का भी एहसास हो रहा है. 

सबसे ठंड रहा हनुमानगढ़
मौसम विभाग ने बताया कि इस साल दिसंबर महीने में तेज ठंड पड़ने का अनुमान है. पहाड़ो पर हो रही बर्फबारी के कारण आने वाले दिनों ठंड लोगों को देखने को मिलेगा. फिलहाल राजस्थान के विभिन्न जिलों का पारा गिर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहेगा. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को जयपुर का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस था. वहीं अधिकतम तापमान में बदलाव नहीं होगा. जयपुर में अगले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. वहीं हनुमानगढ़ जिले में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हनुमानगढ़ में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट होने का अनुमान है. हनुमानगढ़ में शनिवार को तापमान में सबसे कम रहने का अनुमान है. जोधपुर में  न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं उदयपुर में आज न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और कोटा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने का अनुमान है.

जिलेवार देखें तापमान

फतेहपुर- 6.8
चुरू- 7.0
चित्तौड़- 7.6
सीकर- 8.0
अलवर- 8.2
भीलवाड़ा- 9.2
पिलानी- 9.3
अलवर- 9.4
वनस्थली- 9.5
डबोक- 9.6
जयपुर- 12.5

आसमान रहेगा साफ
मौसम विभाग ने बताया कि दिसंबर महीने में जैसे जैसे पहाड़ों पर बर्फबारी होगी, वैसे वैसे मैदानी इलाकों में ठंड बढेगी. इसके साथ ही विभाग ने कहा कि ठंड़ इस बार रिकॉर्ड तोड़ सकती है. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिलों में 15 नवंबर के बाद से ही पारा में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके अलावा जयपुर में आसमान साफ रहेगा. इसके अलावा कोटा में भी आसमान साफ रहेगा और धूप निकलने की संभावना है.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी