जबरन ले जाई गई लड़कियों को पुनः सोपने और दलालों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग
भीलवाड़ा BHN. भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट लादू लाल तेली के निर्देशानुसार भाजपा जिला संयोजक घुमंतू प्रकोष्ठ भागचंद झंझावात के नेतृत्व में तीन लड़कियों की खरीद-फरोख्त के बारे में उनके परिजनों के साथ जिला पुलिस अधीक्षक व एसडीएम पूजा सक्सेना को परिजनों ने रूबरू कर अपनी बात रखते हुए पूरी आप बीती बताई इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक युवा नेता मनीष जांगिड़ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि परिजनों ने बताया पहले तथाकथित दलाल लोग हमको रुपए ₹-10 सेकड़े पर उधार देते हैं! क्योंकि ब्याज बहुत भारी होता है समय पर अदायगी वापस नहीं हो पाती है! तथा-कथित वही लोग आकर हम को धमकाते हैं! और हमारी बेटियां जो होती है उन उन को यह कहकर इनको हमारे को दे दो हम इनकी शादी करवा देंगे तथा स्टांप के ऊपर हमको जोर जबस्ती धमकाते हुए लिखवा लेते हैं! जैसे कहीं प्लॉट की खरीद-फरोख्त होती है! ऐसे वह ले जाते हैं! और हमारी बच्चियों को देह- व्यापार में धकेल देते हैं! बाद में पता चलता है ना तो हम उनसे मिल सकते हैं ना हमारी बेटियां वापस हमारे पास आ सकती हैं! सरकार और प्रशासन से मांग है* *इनके ऊपर तत्काल कड़ी कार्रवाई हो और हम को न्याय उपलब्ध होअन्यथा भाजपा को आंदोलन करना पड़ेगा,उसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी!
| ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें