बजरी परिवहन में लगी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टेंपो को लगाई टक्कर, महिला और बुजुर्ग ग्रामीण की मौत

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा शहर से हलेड़ मार्ग पर गुरुवार दोपहर बजरी परिवहन करती ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में महिला और एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बता दें कि महिला को जिला अस्पताल में मृत घोषित किया गया, जबकि बुजुर्ग ने मौके ही दम तोड़ दिया।  हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और वहां हंगामा भी हुआ। तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है, जो यह तय करने का प्रयास कर रही है कि घटनास्थल किस थाना इलाके का है। वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके से भगा ले जाने की बात भी सामने आई है।  
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहर से हलेड़ जाने वाले रास्ते पर स्थित नवकार आनंद कॉलोनी के गेट के सामने गुरुवार दोपहर एक तेजगति से दौड़ती ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टेंपो को टक्कर मार दी। इस जोरदार भिड़ंत में हलेड़ निवासी सुगना 45 पत्नी कैलाश सुवालका व दांथल गांव के रामेश्वर 65 पुत्र सवाईराम जाट की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि महिला को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं भीषण हादसे में बुजुर्ग रामेश्वर की मौत मौके पर ही हो गई। उधर, हादसे की खबर सुन कर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये। सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की मोबाइल, चेतक, भीमगंज व सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में बजरी भरी थी। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी इस तरह की दुर्घटनायें हो चुकी है, लेकिन पुलिस इन दुर्घटनाओं को रोकने के कोई प्रयास नहीं कर पा रही है। बजरी माफिया बेखौफ वाहन दौड़ाते हैं, जिससे हर वक्त दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।  उधर, तीनों थानों की पुलिस मौके पर यह तय करने का प्रयास कर रही है कि दुर्घटनास्थल किस थाने का है। 

 मोर्चरी पर जुटी भीड़
दोनों शवों को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया। वहीं मौके से बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंच गये हैं। ऐसे में यहां भारी भीड़ जमा है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज