बजरी परिवहन में लगी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टेंपो को लगाई टक्कर, महिला और बुजुर्ग ग्रामीण की मौत

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा शहर से हलेड़ मार्ग पर गुरुवार दोपहर बजरी परिवहन करती ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में महिला और एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बता दें कि महिला को जिला अस्पताल में मृत घोषित किया गया, जबकि बुजुर्ग ने मौके ही दम तोड़ दिया।  हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और वहां हंगामा भी हुआ। तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है, जो यह तय करने का प्रयास कर रही है कि घटनास्थल किस थाना इलाके का है। वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके से भगा ले जाने की बात भी सामने आई है।  
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहर से हलेड़ जाने वाले रास्ते पर स्थित नवकार आनंद कॉलोनी के गेट के सामने गुरुवार दोपहर एक तेजगति से दौड़ती ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टेंपो को टक्कर मार दी। इस जोरदार भिड़ंत में हलेड़ निवासी सुगना 45 पत्नी कैलाश सुवालका व दांथल गांव के रामेश्वर 65 पुत्र सवाईराम जाट की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि महिला को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं भीषण हादसे में बुजुर्ग रामेश्वर की मौत मौके पर ही हो गई। उधर, हादसे की खबर सुन कर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये। सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की मोबाइल, चेतक, भीमगंज व सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में बजरी भरी थी। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी इस तरह की दुर्घटनायें हो चुकी है, लेकिन पुलिस इन दुर्घटनाओं को रोकने के कोई प्रयास नहीं कर पा रही है। बजरी माफिया बेखौफ वाहन दौड़ाते हैं, जिससे हर वक्त दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।  उधर, तीनों थानों की पुलिस मौके पर यह तय करने का प्रयास कर रही है कि दुर्घटनास्थल किस थाने का है। 

 मोर्चरी पर जुटी भीड़
दोनों शवों को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया। वहीं मौके से बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंच गये हैं। ऐसे में यहां भारी भीड़ जमा है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज