तारबंदी के लिए बुलाया, बीपीएड अच्छे नम्बरो से पास करवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये हड़पे, केस दर्ज

 

 भीलवाड़ा बीएचएन।  जगपुरा के एक युवक को तारबंदी के लिए बुलाने के बाद  बीपीएड अच्छे नम्बरों से पास करवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये लेकर हड़पने का मामला आकड़सादा के तेजमल उर्फ तेजेंद्र गुर्जर के खिलाफ आसींद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।  
आसींद पुलिस ने  बताया कि जगपुरा निवासी आरिफ  मोहम्मद 32 पुत्र कासम अली ने आकड़सादा के तेजमल उर्फ  तेजेन्द्र 37 पुत्र मेवाराम गुर्जर के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें बताया गया है कि आरिफ  मोहम्मद को तेजंद्र ने  19 जून 2018 को उसके खेतो के लिये तारबन्दी करने के लिये बुलाया । आरिफ जब  आकड़सादा गया तो उसने तारबन्दी की बात की । साथ ही आरिफ से उसकी  शैक्षणिक योग्यता के बारे में पूछा तो उसने बीए पास  बताया । तेजेंद्र ने  उसकी शारीरिक शिक्षक बीपीएड कॉलेज में अच्छी सेटिंग और जान - पहचान होने और बीपीएड अच्छे नम्बरो से पास करवाने की बात कहते हुये आरिफ से कहा कि वह डिक्री की जिम्मेदारी लेता है। इसकी ऐवज में तेजेंद्र ने बीए की मार्केशीट तथा चरित्र और खेलकूद सर्टिफिकेट प्रमाण - पत्र के साथ ही 1 लाख 52 हजार रुपये की मांग की । आरिफ का कहना है कि उसने विश्वास करते हुए 2 अक्टूबर2018 तक तेजेंद्र को असल दस्तावेज एवं अलग - अलग तारीखों को एक लाख बावन हजार रूपये  अदा कर दिये । इसके बाद  6 मार्च 2019 को आरिफ  ने तेजमल से मोबाइल पर सम्पर्क किया तो तेजमल ने कोई भी संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दिया। आरिफ, आकड़सादा गया तो तेजेंद्र ने  15 दिन में डिक्री डिप्लोमा व असली कागजात देने का झांसा दिया । इसके बाद 20 अप्रैल 2019 को आरिफ को असल कागजात देने से तेजेंद्र ने मना कर दिया । साथ ही तेजेंद्र ने उसे यह भी कहा कि  कोई कानूनी कार्यवाही की  तो उसके साथ बड़ा अपराध कारित करेगा ।  अन्तिम बार 10 दिसम्बर 2019 को  परिवादी अपने रूपये एवं दस्तावेज लेने गया तो आरोपित ने आरिफ के साथ मारपीट की तथा मुझे जान से मारने की धमकी दी । पुलिस ने आरिफ की इस रिपोर्ट पर मामला अपराध 406,420,384 आईपीसी के तहत दर्ज किया है। इसकी जांच दीवान शंकर लाल को सौंपी गई है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत