डोडा-चूरा तस्करी में काम ली कार के मालिक को सात साल का कठोर कारावास

 

 भीलवाड़ा आकाश गढ़वाल। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, गुलाबपुरा सरिता मीणा ने डोडा-चूरा तस्करी में प्रयुक्त कार के मालिक यूपी के पप्पू यादव को सात साल के कठोर कारावास से दंडित किया है।  साथ ही आरोपित पर 70 हजार रुपये का जुर्माना भी कोर्ट ने लगाया है। 
अपर लोक अभियोजक कमल जीनगर ने बीएचएन को बताया कि गुलाबपुरा थाना पुलिस को  25 नवंबर 2016 को  सूचना मिली थी कि शंभूगढ़ साइड से एक कार दुर्घटनाकारित कर 29 मील की तरफ  आ रही है।  कार को रोकने के लिए नकाबंदी करें। इस सुचना पर गुलाबपुरा पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान एक सिल्वर कलर की कार नंबर डी एल 3 एए 5786 आती हुई नजर आई । पुलिस ने कार को रोकने का चालक को  इशारा किया । लेकिन कार रोकने के बजाय चालक कार से उतर कर भागने लगा। पुलिस ने उसे घेरा डालकर पकड़ा। पूछताछ करने पर कार चालक ने खुद को   महेंद्र विश्नोई बताया । कार की तलाशी ली तो डिक्की में प्लास्टिक का सफेद  रंग का कट्टा मिला। उसमें 34 किलो अफीम डोडा पोस्त भरा था।  जिसे पुलिस ने कार सहित जप्त किया। तत्कालीन थाना प्रभारी  रविन्द्र प्रताप सिंह ने  महेंद्र विश्नोई के विरूद्ध 8/ 15 एनडीपीएस एक्ट व कार स्वामी पप्पू यादव निवासी तोदिकवपुर (यूपी) के विरुद्ध 8 / 25 एनडीपीएस एक्ट का जुर्म प्रमाणित मानते हुए चार्जशीट न्यायालय में पेश की थी। 
राज्य सरकार की ओर से पैरवी करते हुए कमल जीनगर अपर लोक अभियोजक ने अभियोजन पक्ष की ओर से  8 गवाह, 28 दस्तावेज, 3 आर्टिकल न्यायालय में पेश कर तस्करी में प्रयुक्त कार मालिक पप्पू यादव पर लगे आरोप सिद्ध किये। इसके चलते न्यायालय ने मामले की सुनवाई पूरी कर आरोपित कार मालिक पप्पू यादव को सात साल के कठोर कारावास व 70 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत