मुर्गीपालन को आमदनी का जरिया बनाये - डाॅ. सी. एम. यादव

 


भीलवाड़ा  । कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा द्वारा आयोजित एवं आत्मा भीलवाड़ा द्वारा प्रायोजित सम्बद्ध क्षेत्र प्रदर्शन वर्ष 2022-23 के तहत् कृषक रूचिकर समूह के किसानों को मुर्गीपालन व्यवसाय हेतु प्रतापधन चूजे की 22 इकाईयाँ पंचायत समिति बदनोर के किसानों को उपलब्ध करवाई गई। 
केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डाॅ. सी. एम. यादव ने मुर्गियों की उन्नत नस्लें, उपलब्धता, विपणन, आवास एवं आहार प्रबन्धन, मुर्गीपालन हेतु आवश्यक उपकरण की तकनीकी जानकारी और केन्द्र पर स्थापित मुर्गीपालन इकाई का भ्रमण करवाते हुए मुर्गियों के चूजों में टीकाकरण की तकनीकी जानकारी से लाभान्वित किया साथ ही जैविक तरीके से मुर्गीपालन कर आमदनी बढ़ाने हेतु मुर्गियों को जैविक दाना, जैविक खाद्य अपशिष्ट खिलाने की आवश्यकता जताई साथ ही मुर्गियों के लिए सन्तुलित आहार, प्रमुख रोग एवं रोकथाम  की जानकारी से अवगत कराया। 
  प्रोफेसर के. सी. नागर ने बताया कि मुर्गीपालन एक सफल व्यवसाय है जो कम पूँजी में, कम समय में, कम मेहनत में और कम जगह में किया जा सकता है। डाॅ. चावला ने आत्मा योजना की गतिविधियाँ एवं मुर्गियों के बीमा की जानकारी के साथ बताया कि आत्मा योजना की सम्बद्ध क्षेत्र प्रदर्शन के माध्यम से जिले के 14 ब्लाॅक में 300 किसानों के यहाँ प्रतापधन मुर्गीपालन इकाई स्थापित की जा रही है। 
वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता प्रकाश कुमावत ने बताया कि प्रति मुर्गीपालक को प्रति इकाई 25 प्रतापधन के चूजे, दो पानी के बर्तन एवं दो दाना खिलाने के बर्तन आत्मा योजनान्तर्गत सम्बद्ध क्षेत्र प्रदर्शन के तहत् निःशुल्क उपलब्ध करवाये गये। सेवानिवृत्त सहायक कृषि अधिकारी नंद लाल सैन ने केन्द्र पर स्थापित प्रदर्शन इकाईयों का भ्रमण एवं कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापित किया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज