बकरिया चरा कर लौट रही महिला की धारदार हथियार से की हत्या

 

चित्तौड़गढ़। जिले में मंगलवाड़ थानान्तर्गत सांगरिया गांव में मंगलवार रात बकरियां चरा कर घर लौट रही महिला की उसी के बेटे के सामने गांव के ही एक युवक ने दांतली से गर्दन काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मंगलवाड़ थाना प्रभारी चन्द्रशेखर ने बताया कि सांगरिया गांव में रहने वाले भैरूलाल भील की चालीस वर्षीय पत्नी लाली बकरियां चराने जंगल में गई थी। शाम को वह घर नहीं लौटी तो उसका बेटा ईश्वर मां को ढूंढने चला गया, जो गांव से बाहर कुछ दूरी पर पहुंचा तो वहां गांव का ही उदयलाल पुत्र कालू मेघवाल लाली की गर्दन पर दांतलीनुमा हथियार से ताबड़तोड़ वार कर रहा था। इधर हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। ईश्वर की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां लाली लहूलुहान हालत में मृत पड़ी थी और चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवाड़ थाना प्रभारी चन्द्रशेखर पुलिस जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बड़ीसादड़ी नगेन्द्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डूंगला की मोर्चरी में रखवाया, जहां बुधवार को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतका के पुत्र की रिपोर्ट पर आरोपी उदयलाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 
 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत