जिला साईकिल पोलो संघ की बैठक आयोजित
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा जिला साईकिल पोलो संघ की बैठक आयोजित हुई जिसमें आगामी कार्यक्रम की चर्चा की खेलकूद गतिविधियों के बारे मे जानकारी दी अध्यक्षता रामेश्वर लाल नायक ने की है खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का भी सहयोग व खिलाड़ी को अच्छी से अच्छी व खेल सुविधाएं उपलब्ध कराएं यह जानकारी जिला सचिव शंकर चन्देरिया ने दी है दीपक खीचीं जगदीश मांगीलाल रोहित लोकेश आदि उपस्थित थे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें