करेड़ा थाने के एचएस ने की अहमदाबाद के कारोबारी से फोरच्यूनर की डिमांड, पिस्टल से की फायरिंग, जान से मारने की दी धमकी

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। अहमदाबाद के बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी के फोरच्यूनर की डिमांड पूरी नहीं करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी किसी और ने नहीं, बल्कि करेड़ा थाने के हिस्ट्रीशीटर पूरण गुर्जर ने दी है। पूरण व इसके साथियों ने जिस होटल में व्यापारी खाना खा रहा था, उसके बाहर पिस्टल से हवाई फायर कर अंदर तोडफ़ोड़ की और पीडि़त की स्कॉर्पियो भी तोड़ दी।  करेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रायपुर थाने के डेलास गांव के लक्ष्मण 32 पुत्र कालु गुर्जर ने नागा का बाडिया निवासी पूरण गुर्जर व इसके साथियों महावीर गुर्जर, नारायण गुर्जर,रामा गुर्जर और हरजी गुर्जर के खिलाफ  करेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
परिवादी लक्ष्मण ने रिपोर्ट में बताया कि वह, अपने छोटे भाई राजू गुर्जर, दोस्त  कुबेर नगर नरोडा अहमदाबाद निवासी देवेंद्रसिंह शेखावत के साथ भोपा का खेड़ा चौराहा के पास जगदंबा होटल पर खाना खा रहे थे। परिवादी का कहना है कि वह अहमदाबाद में रहता है। वहां उसका बिल्डिंग मटेरियल का काम है। दो साल पहले पूरण गुर्जर अहमदाबाद आया था जो एक दिन परिवादी के पास रुका था। इसके चलते उसकी पूरण गुर्जर से जान पहचान हो गयी थी ।
 पूरण गुर्जर ने उससे अपने नाम से एक फोरच्यूनर कार खरीद कर देने के लिए कहा। परिवादी लक्ष्मण ने उसे मना कर दिया था। इस पर पूरण ने उससे कहा कि फोरच्यूनर कार तो तूझे देनी ही पडेगी। यह कहकर वह चला गया। रात  करीब 10.30 बजे, पूरण गुर्जर, महावीर गुर्जर, नारायण गुर्जर, रामा गुर्जर व  हरजी गुर्जर  स्र्कोपियो व एक स्विफ्ट डिजाईर कार लेकर जगदम्बा हॉटल पर आये। पूरण गुर्जर ने आते ही जगदम्बा होटल के बाहर हवा में पिस्टल से फायरिंग की।  होटल के अन्दर घुस कर गमले फोड़ दिये । पूरण ने बोला कि तूने मेरे को फोरच्यूनर कार नहीं दी थी । मैं तूझे जान से मार दूंगा । इन सभी ने परिवादी व साथी से  गाली गलौच की।  पूरण गुर्जर ने मुझे धमकी दी कि अगर फोरच्यूनर कार मुझे नहीं दी तो पिस्टल से गोली मार कर जान से खत्म कर दूंगा। परिवादी व उसका भाई राजु डर कर मौके से जंगल में भाग गये ।  इन्होने देवेन्द्र सिंह के साथ मारपीट की तथा परिवादी की स्र्कोपियों के पीछे कांच, आगे की हैड लाईट, शीशा पत्थर मारकर तोड़ दिया। फिर परिवादी ने पुलिस को सूचना दी।
करेड़ा पुलिस ने इस रिपोर्ट पर अपराध धारा 506, 34, 384, 323, 427 भादस व 3/25 आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। पुलिस का कहना है कि पूरण गुर्जर करेड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर है।  

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना