करेड़ा थाने के एचएस ने की अहमदाबाद के कारोबारी से फोरच्यूनर की डिमांड, पिस्टल से की फायरिंग, जान से मारने की दी धमकी
भीलवाड़ा बीएचएन। अहमदाबाद के बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी के फोरच्यूनर की डिमांड पूरी नहीं करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी किसी और ने नहीं, बल्कि करेड़ा थाने के हिस्ट्रीशीटर पूरण गुर्जर ने दी है। पूरण व इसके साथियों ने जिस होटल में व्यापारी खाना खा रहा था, उसके बाहर पिस्टल से हवाई फायर कर अंदर तोडफ़ोड़ की और पीडि़त की स्कॉर्पियो भी तोड़ दी। करेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रायपुर थाने के डेलास गांव के लक्ष्मण 32 पुत्र कालु गुर्जर ने नागा का बाडिया निवासी पूरण गुर्जर व इसके साथियों महावीर गुर्जर, नारायण गुर्जर,रामा गुर्जर और हरजी गुर्जर के खिलाफ करेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें