युवक को अगवा कर बंधक बनाया, सात घंटे बाद चंगुल से हुआ मुक्त , केस दर्ज, पैसों का के लेन-देन का है विवाद

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक का पैसों के लेन-देन को लेकर कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। पुलिस का कहना है कि शाम 6 बजे करीब युवक को पैसे देने के बहाने टंकी के बालाजी क्षेत्र से मांडल क्षेत्र व इसके बाद रायसिंहपुरा ले जाकर अगवा कर लिया और मेघरास ले गये। करीब सात घंटे बाद युवक मेघरास में मौका मिलने पर उनके चंगुल से  जान बचाकर  लौट आया। यह पूरा घटनाक्रम करीब सात घंटे चला। उधर, अपहरण को  लेकर पीडि़त युवक के जीजा ने सुभाषनगर थाने में  मामला दर्ज करवाया है। 
मामले की जंाच कर रहे सुभाषनगर थाना प्रभारी कालूराम ने बीएचएन को बताया कि ओमप्रकाश तेली ने सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दी कि 10 नवंबर 2022 को उसके मोबाइल  पर 7-41 बजे रामदेव खटीक ने फोन कर बताया कि  तेरे साले कालू तेली को कमलेश कड़वा और उसके साथ 2-3 अन्य व्यक्ति  टंकी के बालाजी के पास से जबरन उठा कर ले गये है। तुम  यहां आ जाओ । इस पर ओमप्रकाश ने ससुराल वालों को सूचना देते हुये अपहरण की रिपोर्ट दी। परिवादी ने अपने साले कालू तेली के साथ कोई भी गंभीर वारदात या  अनहोनी की आशंका जताते हुये उसकी जान को खतरा होने की बात कहते हुये उसे अपहरण कर्ता से मुक्त कराने की गुहार की।  पुलिस ने इस रिपोर्ट पर अपराध धारा 365-342 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया। 
 जांच अधिकारी कालूराम ने बीएचएन को बताया कि कालूराम व कमलेश के बीच पैसों का लेन-देन था। कालू, कमलेश को तीन-चार माह से पैसे दे रहा था। उन्होंने बताया कि कमलेश ने सुबह 11 बजे कालू को पैसे दिये। शाम को उसे टंकी के बालाजी के पास पैसे लेने के बहाने बुलाया। जहां कमलेश और दो अन्य लड़के थे। कमलेश वहीं रुक गया, जबकि उसके दो साथी कालू को मांडल क्षेत्र में यूनिक होटल की ओर ले गये। वहां पैसे नहीं दिये और कहा कि रायसिंहपुरा चौराहा पर पैसे मिलेंगे। ये वहां चले गये। वहां कुछ और युवक आ गये। इन लोगों ने कालू को पैसे नहीं दिये और उसे अपहरण कर मेघरास गांव में ले गये। पीडि़त कालू का कहना है कि मेघरास में कोई और झगड़ा हो गया था, तभी आरोपित इधर-उधर हो गये और वह मौका पाकर अपनी जान बचाकर आ गया। जांच अधिकारी का कहना है कि पीडि़त यहां से रायसिंहपुरा तक खुद गया था। इसके बाद उसका अपहरण हुआ। उन्होंने बताया कि कालू अपनी स्वयं के एक्टिवा पर गया था, जबकि आरोपित अपनी बाइक्स पर थे। एक्टिवा आरोपितों के पास ही है।  पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत