लाठियों-कुल्हाड़ी से लैस लोगों ने मकान पर बोला धावा, पिता-पुत्र पर हमला, दो बाइक फूंकी

 


 भीलवाड़ा बीएचएन।  बीती रात लाठियों-कुल्हाड़ी से लैस करीब एक दर्जन लोगों ने एक मकान पर धावा बोल कर पिता-पुत्र पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इतना ही नहीं, बेखौफ हमलावरों ने पीडि़त के घर में रखी दो बाइक को आग लगा दी। हमला और आगजनी की इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। घायल बाप-बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वारदात, जिले के मुंडैता गांव में हुई। 
हैडकांस्टेबल एके सोनी ने बीएचएन को बताया कि मुंडैता निवासी कालु 60 पुत्र हजारी लुहार, बीती रात अपने बेटे नारायण 26 सहित घर पर था। रात करीब  साढ़े नौ बजे शैतान गुर्जर सहित 10-15 लोग लाठियों व कुल्हाडिय़ों से लैस होकर कालू के घर जा धमके। ये लोग जबरन मकान में घुसे और कालू व उसके बेटे नारायण पर हमला कर दिया। इससे पिता-पुत्र घायल हो गये। 
इतना ही नहीं हमलावरों ने कालू के घर में खड़ी दो बाइक को भी आग लगा दी। इसके चलते दोनों बाइक जल गई। हमले के बाद हमलावर मोके से भाग छूटे। घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। उधर, रात में अचानक घटी हमले व आगजनी की इस घटना की खबर गांव में फैल गई। दहशत के बीच ग्रामीण जमा हो गये। सूचना पर कोटड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वारदात की जानकारी ली। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 
हैडकांस्टेबल सोनी का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि दोनों पक्षों के बीच तीन माह पहले बोलचाल हो गई थी। इसी को लेकर रंजिश के चलते यह हमला किया गया। जांच के बाद स्थिति साफ हो पायेगी।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत