जालिया में चाकू से हमला, युवक घायल, दो परिवार के लोगों में हुआ झगड़ा

 


 भीलवाड़ा संपत माली। जिले के जालिया गांव में दो परिवारों के बीच झगड़े में एक युवक चाकू लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बीगोद थाना प्रभारी का कहना है कि इस संबंध में अभी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। 

जालिया निवासी पीडि़त कालूराम 25 पुत्र रामबक्ष भोई ने बीएचएन को बताया कि बीती रात उसका भाई दुर्गाशंकर खेत पर जा रहा था। रास्ते में वह अपने परिचित के साथ बातचीत करने लगा। वहां पास ही भोजालाल का मकान है। इसी दौरान भोजालाल ने दुर्गाशंकर के साथ गाली-गलौच की। कालू ने बताया कि उसे दुर्गाशंकर ने फोन कर गाली-गलौच करने की जानकारी दी। इस पर वह, वहां गया।  भोजालाल सहित कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी और चाकू से पीठ में तीन वार किये, जिससे वह जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया गया है दूसरे पक्ष के भोजालाल के साथ भी मारपीट हुई है। इस संबंध में बीगोद थाना प्रभारी का कहना है दोनों पक्ष परिवार के ही लोग हैं और उनके बीच छोटा-मोटा झगड़ा हुआ है। इस संबंध में अभी कोई रिपोर्ट नहीं आई है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत