बेखौफ चोरों ने पारोली में लोहे की एक और केबिन का चद्दर काटकर पाट्र्स चुराये, रूपालिया से ट्रैक्टर ले उड़े चोर
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के पारोली कस्बे में चोरों ने एक और केबिन का चद्दर काटकर पाट्र्स चुरा लिये। वहीं रूपालिया गांव से चोर एक ट्रैक्टर ले उड़े। खास बात यह है कि ट्रैक्टर चोरी कर ले जाते लोगों को एक ग्रामीण ने आवाज भी दी, लेकिन वे यह कहकर की हंकाई करने जा रहे हैं ट्रैक्टर ले गये। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें