सरपंच के चालक से मारपीट, बोरवेल लगाया ताला, पानी भरने से रोका, हाथ पैर तोडऩे की दी धमकी

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। सरपंच के चालक के साथ मारपीट कर उसे पंचायत के बोरवेल से पानी भरने से रोक दिया गया। इतना ही नहीं उसे हाथ पैर तोडऩे जैसी धमकी भी दी गई। घटना आकड़सादा में घटी। इसे लेकर बदनौर पुलिस ने आधादर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। 
बदनौर पुलिस ने बताया कि आकड़सादा निवासी सुरेश पुत्र जग्गू गुर्जर बदनोर ग्राम पंचायत आकड़सादा के सरपंच का टै्रक्टर चालक है। वह, सुबह करीब 9 बजे आकड़सादा कुड़ी के चौड़े में पंचायत के बोरिंग से टैंकर भरने गया। यह टैंकर उसे विभिन्न पशुु खेलियों तथा पंचायत के अन्य कार्यों में डालने थे। 
चालक का आरोप है कि नारायण पुत्र नानू गुर्जर, पारस पुत्र नन्दा गर्जर, मुकेश पुत्र धन्ना गुर्जर, रमेश पुत्र धन्ना गुर्जर, प्रकाश पुत्र मांगी लाल गुर्जर व अम्बालाल पुत्र नानू गुर्जर ने हमसलाह होकर आये और चालक सुरेश का रास्ता रोक लिया और मारपीट कर गाली-गलौच करने लगे। 
 बोरवेल को बंद कर उस पर ताला भी आरोपितों ने लगा दिया और चालक को धमकाया कि तू और तेरी सरपंच हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते । हमारे मन में आयेगा वो करेंगे। इन लोगों ने चालक को धमकी दी की आईन्दा यहां आया तो  हाथ पैर तोड़ देंगे। तुझे जिन्दगी भर सडऩे के लिए मजबूर कर देंगे। चालक ने रिपोर्ट में कहा कि ये आरोपित उसके साथ कोई भी अप्रिय घटना कारित कर सकते हैं।  पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इसकी जांच एचसी गिरधर सिंह को सौंपी गई है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत