संगम मिल में दो पक्षों के बीच विवाद, मारपीट के आरोप में परस्पर केस दर्ज

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर हाइवे पर रायला थाना इलाके में स्थित संगम मिल में कर्यरत दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट  हो गई। इसे लेकर दोनों पक्षों की ओर से  परस्पर केस दर्ज हुये हैं। 
 रायला पुलिस के अनुसार, कालियास निवासी संजय सिंह पुत्र मदन सिंह रावाणा राजपूत ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह, संगम मिल मे 23 मई 2017 से सिक्योरिटी गार्ड  की डियुटी कर रहा है। दस नवंबर को उसकी ड्यूटी 15 से 23 बजे तक थी । वह  14.20 बजे  मिल मे डयुटी पर पहूंचा तो जीएम भीमसिंह कुशवाह ने व कुछ व्यक्तियो ने धक्का देकर मारपीट करके उसे बाहर कर दिया । संजय सिंह ने  भीमसिंह कुशवाह , पुखराज जाट , हिम्मत सिंह, भरत सेन सहित कई व्यक्ति थे, जिन्हें मैं े पहचान सकता हूं । 
उधर, दूसरे पक्ष की ओर से पीपली चौराहा, विजय नगर निवासी भीमसिंह कुशवाह ने थाने में रिपोर्ट दी। कुशवाह ने रिपोर्ट में बताया कि संजय वर्मा हमारे यहां कार्यरत है । वह इनोवा गाडी  से आया।  करीब 3 पीएम पर परिवादी खाना खाने बेठा ही था कि अचानक कुर्सी व परिवादी के लात मारी व इनके दोनो लडकों ने भी मारपीट की ।  बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी । वह कह रहा था कि शिफ्ट नहीं बदली जायेगी।  इस सम्बन्ध मे सुबह भी संजय ने फोन पर बताया और मेने इसे कहा कि शिफ्ट तो जो सबकी जैसे चलती है, वैसे मांगीलाल बदलते है । उनसे बात करो । बस इतनी सी बात थी,  जिस पर यह व्यक्ति परिवादी को जान से मारने पर उतारु हो गया। पुलिस ने परस्पर मामले दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना