मंगरोप के पूर्व सरपंच पर सरिये से हमला, उप प्रधान पर आरोप

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। पिछले दिनों नकदी छीनने व एसीबी कोर्ट में विचाराधीन दो मामलों में बयान बदलने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुये मंगरोप थाने में एफ आईआर दर्ज करवाने वाले मंगरोप के पूर्व सरपंच का शनिवार दोपहर सरिये से हमला कर सिर फोड़ दिया गया। वारदात रोडवेज बस स्टैंड के सामने हुई। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीडि़त ने हमले का आरोप उप प्रधान सहित आधा दर्जन लोगों पर लगाया है।
फागणों का खेड़ा निवासी व मंगरोप के पूर्व सरपंच रतन 35 पुत्र नारायण गुर्जर ने जिला अस्पताल में बीएचएन को बताया कि शनिवार दोपहर वे, रोडवेज बस स्टैंड के सामने होटल पिंक पार्क के नीचे रतन सैन के सैलून पर सेविंग बनाने गया। 
जहां सैलून में पहले से उप प्रधान श्यामलाल गुर्जर गुवारड़ी व शिवलाल बैठे थे। इनके चार-पांच साथी बाहर खड़े थे। जैसे ही वह सैलून में गया, श्यामलाल ने उसे पकड़ा और पीटना शुरु कर दिया। शिवलाल ने हाथ पकड़े, जबकि श्यामलाल ने सरिये सिर में हमला कर दिया। हमले में उसे सिर में गंभीर चोट आई। खून बहने लगा। वह टेंपो में बैठकर अस्पताल पहुंचा, जहां उसे भर्ती कर लिया। 
रतन गुर्जर ने बताया कि एसीबी कोर्ट में विचाराधीन मामले में उसकी गवाही होनी है। यह गवाही बदलने के लिए उप प्रधान श्यामलाल गुर्जर  उस पर दबाव डाल रहा था। इसे लेकर पिछले दिनों ही उसने मंगरोप थाने में उपप्रधान सहित अन्य के खिलाफ बयान बदलने के लिए दबाव डालने व रुपये छीनने आदि आरोप लगाते हुये मंगरोप थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मंगरोप पुलिस ने अभी कार्रवाई भी शुरु नहीं की कि इसी को लेकर आज उस पर हमला कर दिया गया। उधर, हमले की सूचना पर भीमगंज थाना पुलिस अस्पताल पहुंची, जो बयान दर्ज कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत