सब्जी विक्रेता से लूटे गये रुपये और वारदात में काम ली बाइक बरामद, फरार आरोपित यूनुस का नहीं लगा सुराग
भीलवाड़ा बीएचएन। 12 दिन पहले सब्जी विक्रेता की हत्या का प्रयास कर लूटपाट के 2 बापर्दा गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस ने अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया। इससे पूर्व पुलिस ने वारदात में काम ली बाइक व लूटी गई नकदी में से कुछ राशि बरामद कर ली। उधर, सुपारी लेने वाला आरोपित यूनुस अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें