असामाजिक तत्वों ने स्कूल रेलिंग में छोड़ा करंट, छात्र को लगा करंट, भीमराव अंबेडकर के चित्र को खंडित कर लेपा गोबर

 


 सवाईपुर सांवर वैष्णव  सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती सालरिया गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को असामाजिक तत्व की एक घिनौनी घटना सामने आई, जहां असामाजिक तत्वों ने विद्यालय के एक कमरे की खिड़की तोड़कर चोरी का प्रयास किया, साथ ही विद्यालय में लगी रेलिंग में पंखे के तार से करंट छोड़ दिया, जिसकी चपेट में आज सुबह एक छात्रा गया, गनीमत रही कि छात्र को हल्का करंट लगने से बाल-बाल बच गया, इतना ही नहीं सामाजिक तत्वों ने विद्यालय की दीवार पर बने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र को खंडित कर उस पर गोबर लेप दिया | प्रधानाचार्य किशन सिंह राठौड़ ने बताया कि कल गुरु नानक जयंती का अवकाश होने के चलते आज जब विद्यालय में पहुंचे तो विद्यालय गेट का ताला खोलकर ऑफिस में गए, इसी दौरान विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र मनीष प्रजापत ने आकर बताया कि वह अपने कमरे में जा रहा था, इसी दौरान रेलिंग में उसे करंट का झटका लगा, जिस पर विद्यालय स्टाफ ने जाकर देखा तो दोनों तब लगी रेलिंग पर तार से करंट प्रभावित हो रहा था, जो तार कमरे में पंखे के लगा रखा था, उसको असामाजिक तत्वों ने खींचकर रेलिंग को लगा दिया, इतना ही नहीं असामाजिक तत्वों ने विद्यालय में एक दीवार पर बने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की चित्र को खंडित कर चित्र पर गोबर लेप लिया | इसके साथ ही असामाजिक तत्वों ने प्रधानाचार्य कक्ष के बाहर दीवार पर शौच कर मिट्टी से गंदगी फैला दी | इसकी सूचना प्रधानाचार्य ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व एसडीएमसी सदस्यों को दी, वही साथ ही कोटड़ी थाना पुलिस को भी इसकी जानकारी दी | इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ||

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना