महिला को डायन कहकर किया बदनाम, बेटे को एनडीपीएस एक्ट के केस में फंसाने की दी धमकी, आरोपित बोला- पुलिस वालों को देता हूं पैसा, वो कुछ नहीं बिगाड़ सकते

 

 भीलवाड़ा बीएचएन।  एक बुजुर्ग महिला को डायन बताकर गांव में बदनाम करने व बेटे को एनडीपीएस एक्ट के केस में फंसाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाले आरोपितों में से एक ने तो यहां तक कह दिया कि वह खुद एनडीपीएस का काम करता हैं और हर चक्कर के पुलिस को पैसा देता है। ऐसे में पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। घटना की रिपोर्ट पीडि़त ने करेड़ा थाने में चार लोगों के खिलाफ दर्ज करवाई है। 
करेड़ा पुलिस के अनुसार, थाना सर्किल के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने नारायण सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ अदालत के इस्तगासे से केस दर्ज करवाया है।परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके खातेदारी  की कृषि भूमि है।  जिस पर चारों तरफ  पत्थर की दीवार करवा रखी है । दीवार की उंचाई चार फिट है। चारों आरोपितों ने 31 जुलाई को इस दीवार को गिरा दिया। 
परिवादी ने आरोपितों को उलाहना दिया तो उन्होंने उसे एनडीपीएस व औरत जात के झंूठे मुकदमें में फंसा देंगे । परिवादी का आरोप है कि नारायण सिंह ने कहा कि वह, स्वयं दो नम्बर का काम करता है। पुलिस वाले उसके मिलने वाले ही है। वह, पुलिस वालो को हर फेरे के पैसे देता है।  पुलिस वाले उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते है । इन आरोपितों ने परिवादी की मां को  डायन कहते हुये आरोप लगाते हैं कि  तू हमारे पूरे परिवार को खा गई है । इन लोगों ने परिवादी की मां को गांव में डायन कहकर बदनाम कर रखा है। उसकी मां का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।  उसे डायन कहकर बार- बार ताना मारते हैं। परिवादी व उसका परिवार आरोपितों की धमकियो से डरे हुए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना