नहीं चल रही है पोस मशीनें भटक रहे हैं राशन उपभोक्ता
भीलवाड़ा । पुर में राशन की दुकानों पर पोस मशीनों के नहीं चलने से राशन की दुकानों पर भारी भीड़ पड़ रही है तथा राशन उपभोक्ताओं को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। गेहूं कम आने से भी उपभोक्ताओं को राशन बराबर नहीं मिल पा रहा है। पूरे राजस्थान में 21 अक्टूबर से पुराना सर्वर बंद होने व 22 अक्टूबर से नया सरवर चलना था लेकिन उचित ढंग से काम नहीं कर पाने से अगले दिन से ही लोगों को खाद्य सामग्री मिलना बंद हो गई। राशन लेने आए लोगों ने कहा कि नेटवर्क नहीं आने से हमें कई घंटों इंतजार करना पड़ रहा है जिससे हम मजदूरों को अपनी मजदूरी से भी हाथ धोना पड़ता है। इस वजह से कई बार उपभोक्ताओं का गुस्सा राशन डीलर को झेलना पड़ता है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें