पत्नी के आपत्तिजनक वीडियो बनाने पर थी रंजिश, सांसद के गनमैन ने दो को मारी गोली

 

भरतपुर । जिले की सांसद रंजीता कोली  के गनमैन ने अपने पड़ोसी पर गोली चला दी थी। गोली  महिला और उसके बेटे को लगी थी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, उसके बेटे का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शुक्रवार को घटना का खुलासा किया तो चौंकाने वाली बात सामने आई।पुलिस ने बताया कि गनमैन की पत्नी का पड़ोसी साहब सिंह के चचेरे भाई ने अश्लील वीडियो बना लिया था। साथ ही उसके कुछ अश्लील फोटो भी ले लिए थे। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह उस पर संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। बीते छह महीने से यह मामला चल रहा था। जिसे लेकर दोनों परिवारों में रंजिश थी। 

गुरुवार शाम को भरतपुर सांसद रंजीता कोली के गनमैन (राजस्थान पुलिस का सिपाही) नितेश ने जमना देवी (60) और उसके बेटे साहब सिंह (60) के गोली मार दी थी। गोली लगने से जमना देवी की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि साहब सिंह पेट में गोली लगने से घायल हो गया। उसका जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, वारदात के बाद आरोपी पुलिसकर्मी ने बयाना थाने में सरेंडर कर दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नितेश की दो साल पहले नौकरी लगी थी। जब वह ट्रेनिंग कर रहा था तब साहब सिंह के परिवार का उसके घर आना जाना था। इस दौरान साहब सिंह के चाचा का लड़का दीपक भी उसके घर आता था। इसके बाद नितेश ने अपनी साली की शादी दीपक से तय कर दी। दोनों की सगाई भी हो गई थी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत