नॉनवेज होटल संचालक के कत्ल का एक आरोपित गिरफ्तार

 


 भीलवाड़ा  बीएचएन।अजमेर हाइवे पर संगम तिराहे के नजदीक एक नॉनवेज होटल संचालक की हत्या के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इस मामले में मृतक के भाई ने तीन लोगों को नामजद करते हुये हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसकी जांच डीएसपी गुलाबपुरा कर रहे हैं।  
रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बीएचएन को  बताया कि उत्तरप्रदेश के बलिया इलाके के हथौज निवासी राघवेंद्र 35 पुत्र विजयशंकर गोंड व उसका भाई अरविंद अभी रायला में रहकर  संगम तिराहे पर सुदिवा फैक्ट्री के पास नॉनवेज होटल चलाता था। 
राघवेंद्र के होटल पर शनिवार दोपहर  उत्तर प्रदेश के ही बलिया जिले के नगवा निवासी राजकुमार पाठक 22 पुत्र विनोद कुमार पाठक, आशीष पुत्र जयराम पाठक, इंग्लिसिया ग्रामीण, जिला बलिया यूपी निवासी विश्वजीत पुत्र जयप्रकाश सिंह राजपूत ने खाना खाया।  होटल मालिक राघवेंद्र ने इन लोगों से खाने के पैसे का तकाजा किया तो ये लोग गुस्सा हो गये और वहां होटल में रखीे लकड़ी से राघवेंद्र के सिर पर वार किया। इसके सिर फट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राघवेंद्र की बाद में उदयपुर के महाराणा भोपाल चिकित्सालय में मौत हो गई थी, जिसका रविवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। इस दौरान मृतक के भाई  अरविंद की रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज लिया। एससीएसटी एक्ट व हत्या की धारा में दर्ज मामले की जांच करते हुये गुलाबपुरा डीएसपी लोकेश मीणा ने आशीष पाठक को गिरफ्तार कर उससे तफ्तीश कर रहे है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना