दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, एसपी को दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा। आर.के. कॉलोनी में एक परिवार पर दबंगों ने दिनदहाड़े मकान खाली करने के लिए जानलेवा हमला करते हुए जान से मारने की धमकियां दी। आर.के. कॉलोनी के सेटर ई में रहने वाले मच्छिंद्र कुमावत ने सुभाषनगर थाने में सूचना भी दी। परन्तु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर मच्छिन्द्र कुमावत द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को मोहल्लेवासियों के साथ उपस्थित होकर ज्ञापन दिया गया। जिसमें बताया कि वह लम्बे समय आर.के.कॉलोनी में निवासरत है। बीती शाम भगवतीलाल जाट नाम का व्यक्ति अपने 8-10 साथियों के साथ उसके मकान में घुस गया। उन्हें एवं उनके परिवार को मकान खाली करने के लिए डराया धमकाया। परिवार वालों ने मना किया तो हथियारों से उनके साथ मारपीट एवं धका-मुक्की की गई। उनके मकान के बाहर लगे मीटर को तोड़ दिया और जबरन नया मीटर लगा दिया। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गु़हार लगाई है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें