बिजली विभाग का JEN 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
बूंदी एसीबी टीम ने बारां जिले में कार्रवाई करते हुए केलवाड़ा बिजली विभाग के जेईएन विक्रम मीणा को रंगे हाथों पकड़ा। सौदा 25 हजार रुपये में तय हुआ था और 10 हजार रुपये सत्यापन के समय दिए जा चुके थे। सौदे के मुताबिक, 15 हजार रुपये की राशि बुधवार को दी जानी थी। बता दें कि 15 हजार रुपये की राशि देने के बाद बूंदी एसीबी ने रिश्वतखोर जेईएन विक्रम मीणा को दबोच लिया। अचानक हुई कार्रवाई से आरोपी घबरा गया और उत्तेजित होकर एसीबी की टीम पर हमला कर दिया। एसीबी टीम मेंबर का मोबाइल फोड़ दिया। बूंदी एसीबी टीम इंचार्ज ज्ञानचंद मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। पिछले काफी समय से आरोपी जेईएन विक्रम मीणा परिवादी को रिश्वत के लिए परेशान कर रहा था। परिवादी ने तंग आकर एसीबी में शिकायत दी। मामले का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के दौरान आरोपी जेईएन विक्रम मीणा ने 10 हजार रुपये की राशि ले ली। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें