SC/ST अत्याचारों को लेकर कलेक्टर को सौंपा 7 सूत्रीय मांग पत्र

 

 भीलवाड़ा BHN
                         आज संविधान बचाओं संघर्ष समिति के तत्वाधान में जिलेभर के SC/ST समुदाय पर हो रहे अन्याय एवं अत्याचारों के खिलाफ हजारों की तादाद में प्रातः 11 बजे डॉ. अम्बेडकर सर्किल रेल्वे स्टेशन इकट्ठे होकर रैली के रूप में जिला मुख्यालय पहुंच कर प्रदर्शन करके महामहीम राज्यपाल महोदय के नाम जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को 7 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
                         मोतीलाल सिंघानिया जिला संयोजक संविधान बचाओं संघर्ष समिति ने बताया कि जिले में SC/ST अत्याचारों के मामले में आये दिन घटित हो रहे है, लेकिन जिम्मेदार प्रशासन एवं पुलिस आंखे बंद करके सौ रही है, कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति व आश्वासन देकर अप्रत्यक्ष रूप से अपराधियों को पुलिस पनाह दे रही है, जिससे आये दिन और अत्याचार बढ़ रहे है, भीलवाड़ा जिले के SC/ST समुदाय पर राजस्थान में सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहे है, एवं मजबूरन SC/ST समुदाय को रोड़ पर आना पड़ रहा है। जानवरों से भी ज्यादा बहतर हालात तथाकथित आजाद भारत में भीलवाड़ा जिले के SC/ST समुदाय पर हो रही है, क्या यही आजादी है ? अब जूल्म सहना बर्दाश्त नहीं होता।
                         जिलाध्यक्ष पंकज डीडवानिया ने बताया कि पूरे जिले के पीड़ित व SC/ST समुदाय के लोग अपने हक के लिये लामबंद होकर अत्याचारांे के खिलाफ महाआंदोलन के रूप में आये है, समय रहते पुलिस/प्रशासन कार्यवाही नहीं करता है तो आगामी उग्र आंदोलन होगा, जिसका जिम्मेदार भीलवाड़ा पुलिस प्रशासन होगा। अब यह ांदोलन की जंग छीड़ गयी है।
                         जिला महासचिव अरविन्द मेघवंशी ने बताया कि आज 7 सूत्रीय मांगांे को लेकर ज्ञापन दिया है, यह तो अभी एक झांकी है, समाज का ट्रेलर अभी बाकी है, हमें मजबूर नहीं करें हमारी अब बर्दाश्त करने की सारी हदें पार हो चुकी है। 10 दिन में मांगे पूरी नहंी होने पर अनिश्चितकालीन धरना देगें।
                         आज ज्ञापन में डॉ. अम्बेडकर सर्किल रेल्वे स्टेशन पर हजारांे की तादाद में इकट्ठे होकर प्रदर्शन, नारेबाजी करते हुये जिला कलेक्ट्रेट पहुंच, पीड़ितों एवं अन्य कार्यकर्ताआंे ने अपनी बात रखी एवं ज्ञापन दिया, जिसमें - मोतीलाल सिंघानिया, पंकज डीडवानिया, अरविन्द मेघवंशी, ललित किशोर मीणा, राकेश देसाई, राधे सालवी, जगदीश खटीक, मेघराज पेन्टर, प्रमेश सोलंकी, एड. भैरूलाल बैरवा, संदीप खटीक, शंकर मेघवंशी, कजोड़ मेघवंशी, हीरालाल बैरवा, मुकेश चन्देल, सुरेश घुसर, राधेश्याम ऐरवाल, विनोद खटीक, एड. सज्जन बैरवा, मनभर धोबी, रामसुख बैरवा, ज्ञानमल खटीक, राजू बैरवा, गोपाल सालवीं, मुकेश मेघवंशी सहित हजारों की तादाद में लोग उपस्थित थे।
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत