SP का फोन CI ने रिसीव नहीं किया, झल्लाए साहब ने किया लाइन हाजिर

 


 

कोटा शहर एसपी केसर सिंह शेखावत ने महावीर नगर सीआई घनश्याम मीणा को लाइन हाजिर कर दिया। वजह यह कि एसपी शेखावत ने 30 अक्टूबर रात करीब 11:30 बजे सीआई मीणा को फोन किया था। जो सीआई ने रिसीव नहीं किया और न क्षेत्र में हुई घटना के बाद रेस्पॉन्स दिया। तब एसपी ने वाट्सएप ग्रुप पर नाराजगी भी जाहिर की थी।इसे देख सीआई ने बताया कि वे तड़के तीन बजे से डयूटी पर थे। कुछ देर पहले घर लौटे थे। रिंगटोन का वॉल्यूम कम होने से सुनाई नहीं दिया। इसके बाद 31 अक्टूबर को सुबह करीब 10 बजे बाद सीआई को लाइन हाजिर करने का आदेश जारी हो गया।

पड़ोसियों में झगड़े को लेकर दर्ज हुआ क्रॉस केस
अजय आहुजा नगर में कुछ दूरी पर सोनी और राजपूत परिवार रहते हैं। इन परिवारों में किसी बात को लेकर पहले से विवाद है। 30 अक्टूबर रात 8 से 9 बजे के बीच दोनों फिर झगड़ पड़े। सूचना पर महावीर नगर पुलिस मौके पर गई।
पता चला एक पड़ोसी ने दूसरे के घर जाकर गाली-गलौज की और मारपीट की धमकी दी। तब आक्रोशित दूसरे पक्ष ने भी पहले पक्ष को धमकी दे दी। सीआई घनश्याम मीणा ने दोनों की तरफ से शिकायत लेकर क्रॉस केस दर्ज कर लिया। इसी मामले में एसपी शेखावत ने मीणा को फोन किया था।
एसपी कोटा शहर केसर सिंह शेखावत ने कहा, मुझे लोगों से पता चला कि दो गुटों में झगड़ा हुआ। लेकिन पुलिस ने कोई रेस्पॉन्स नहीं दिया। मेरे फोन का भी कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला। कंट्रोल रूप पर बोला तब संपर्क हुआ। यह स्थिति पुलिसिंग के लिहाज से सही नहीं है। कोई बड़ी घटना हो जाती तो कौन जिम्मेदार होता? थानाधिकारी और थाने पर झगड़े का पता हो तब भी प्रॉपर रेस्पॉन्स नहीं देना गलत है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार