VIDEO बड़ला चौराहे पर चली गोलियां, तीन राउंड फायरिंग, 1 की मौत, एक घायल, एमजीएच में तोडफ़ोड़, बाइकर्स पुलिस के सामने दे गये लाशें गिनने की धमकी
भीलवाड़ा बीएचन। शहर का भीड़भाड़ वाला बड़ला चौराहे गुरुवार दोपहर दो भाइयों पर हमलावरों ने एक के बाद एक 3 राउंड फायर किये। इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से एक की मौत हो गई। इसकी पुष्टि एएसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने अपने बयान में की है। वहीं फायरिंग की इस घटना से बड़ला चौराहा पर अफरा-तफरी मच गई। गोलियों बड़ला चौराहे पर चली गोलियां, तीन राउंड फायरिंग, 1 की मौत, एक घायल, एमजीएच में तोडफ़ोड़, बाइकर्स पुलिस के सामने दे गये लाशें गिनने की धमकी की गूंज से इलाके के बाशिंदे और व्यापारी ही नहीं, बल्कि राहगीर भी सहम उठे। वहीं सूचना पर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये। वहीं चौराहा पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने डंडे फटकार कर भीड़ को खदेड़ा। अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई कि हमलावर कौन थे और हमले की वजह क्या रही।उधर, जिला अस्पताल में जुटी भीड़ ने मेन गेट के पास लगा काउंटर का शीशा तोड़ दिया, जिससे वहां भी अफरा-तफरी मच गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हुसैन कॉलोनी निवासी कमरुद्दीन उर्फ टोनी 22 व इसका भाई इब्राहिम पठान 34 पुत्र मुंशी खां पठान गुरुवार दोपहर बड़ला चौराहा से हरणी महादेव रोड़ से गुजर रहे थे। इसी दौरान चौराहा से कुछ दूर आग इन दो भाइयों पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ चार राउंड फायर किये। इसके चलते दोनों युवक घायल हो गये। सरेआम फायरिंग से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एक बारगी लोग अफरा-तफरी के बीच अपने-अपने ठिकानों पर दुबक गये। हमलावरों के फरार होने के बाद लोगों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई। सूचना पर मिलने पर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, डीएसपी सिटी नरेंद्र दायमा, डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी, कोतवाल मुकेश वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये। बाइकर्स दे गये धमकी, लाशें गिनना अब, देखती रही पुलिस
| ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें