VIDEO बड़ला चौराहे पर चली गोलियां, तीन राउंड फायरिंग, 1 की मौत, एक घायल, एमजीएच में तोडफ़ोड़, बाइकर्स पुलिस के सामने दे गये लाशें गिनने की धमकी

 

  भीलवाड़ा बीएचन। शहर का भीड़भाड़ वाला बड़ला चौराहे गुरुवार दोपहर दो भाइयों पर हमलावरों ने एक के बाद एक 3 राउंड फायर किये। इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से एक की मौत हो गई। इसकी पुष्टि एएसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने अपने बयान में की है। वहीं फायरिंग की इस घटना से बड़ला चौराहा पर अफरा-तफरी मच गई। गोलियों बड़ला चौराहे पर चली गोलियां, तीन राउंड फायरिंग, 1 की मौत, एक घायल, एमजीएच में तोडफ़ोड़, बाइकर्स पुलिस के सामने दे गये लाशें गिनने की धमकी की गूंज से इलाके के बाशिंदे और व्यापारी ही नहीं, बल्कि राहगीर भी सहम उठे। वहीं सूचना पर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये। वहीं चौराहा पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने डंडे फटकार कर भीड़ को खदेड़ा। अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई कि हमलावर कौन थे और हमले की वजह क्या रही।उधर, जिला अस्पताल में जुटी भीड़ ने मेन गेट के पास लगा काउंटर का शीशा तोड़ दिया, जिससे वहां भी अफरा-तफरी मच गई।  

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हुसैन कॉलोनी निवासी कमरुद्दीन उर्फ टोनी 22 व इसका भाई इब्राहिम पठान 34 पुत्र मुंशी खां पठान  गुरुवार दोपहर बड़ला चौराहा से हरणी महादेव रोड़ से गुजर रहे थे। इसी दौरान चौराहा से कुछ दूर आग इन दो भाइयों पर हमलावरों ने ताबड़तोड़  चार राउंड फायर किये। इसके चलते दोनों युवक घायल हो गये। सरेआम फायरिंग से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एक बारगी लोग अफरा-तफरी के बीच अपने-अपने ठिकानों पर दुबक गये। हमलावरों के फरार होने के बाद लोगों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई। सूचना पर मिलने पर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, डीएसपी सिटी नरेंद्र दायमा, डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी, कोतवाल मुकेश वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये। 
पुलिस को सड़क पर गोलियों के चार खोल मिले हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस सीसी टीवी फुटेज खंगालकर हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है।
वहीं दूसरी और घायलों के अस्पताल पहुंचने पर वहां भी भारी भीड़ जुट गई। वार्ड में जमा भीड़ यकायक बाहर आई और मेन गेट के पास काउंटर का शीशा तोड़ दिया। तोडफ़ोड़ की इस घटना से अस्पताल स्टॉफ व मरिजों के परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। उधर, एएसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि बड़ला चौराहे पर दोपहर 3.20-3.25 बजे फायरिंग की घटना हुई है। एक चश्मदीद गवाह से मालूम हुआ कि दो बाइक थी, जिस पर दो-दो लोग सवार थे। उनके द्वारा तीन राउंड फायर किये गये। मौके पर दो खाली कारतूस मिले, जिन्हें बरामद कर लिया गया। इस मामले में स्पेशल व सिटी की टीम को लगाकर आगे तफ्तीश की जा रही है। हमलावरों के नाम की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि दो घायलों में से एक की मौत हो चुकी है। मैत्रेयी ने कहा कि स्थिति को देखते हुये भीलवाड़ा हाई अलर्ट मोड पर है। शहर सहित जिलेभर में चौकसी बढ़ा दी गई है।  

बाइकर्स दे गये धमकी, लाशें गिनना अब, देखती रही पुलिस
भीलवाड़ा। बड़ला चौराहे पर दो युवकों को गोली मारने के बाद पुलिस की टीमें बड़ला चौराहे पर पहुंच गई। पुलिस टीमें वहां मौका मुआयना कर रही थी तभी एक बाइक से तीन युवक आये, जो जोर से चिल्लाते हुये पुलिस को चेतावनी दे गये कि अब तुम लोग लाशें गिनना-लाशें। यह आवाज और धमकी देने वालों की वीडियो भी सामने आई है। हालांकि इनकी वीडियो से पहचान नहीं हो पा रही है। खास बात यह है कि सरेआम धमकी देकर ये युवक निकल गये और पुलिस देखती रह गई। 

 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत