VIDEO- स्टूडेंट के आश्रितों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग को लेकर तीन घंटे मोर्चरी पर प्रदर्शन, सरकारी सहायता पर बनी सहमति

 


  भीलवाड़ा बीएचएन। बड़लियास थाना इलाके में बजरी माफियाओं की  ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से जान गंवाने वाले स्टूडेंट के समाजजन व परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनकी मांग मृतक  के परिवार को 20 लाख रुपये व घायल को भी आर्थिक सहायत दिलाने व अवैध बजरी खनन पर रोक लगाने की है। मौके पर मांडलगढ़ डीएसपी कीर्ति सिंह, बड़लियास थाना प्रभारी शिवचरण  मौजूद हैं, जो प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइश की। बाद में जहाजपुर एसडीएम ने मृतक आश्रितों को चिरंजीवी योजना के तहत मिलने वाली सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही प्रदर्शन खत्म  हुआ और लाश सौंपी जा सकी।
बता दें कि मंगलवार को  चंवरा के हनुमान मंदिर में दर्शन कर बाइक से लौट रहे मांडलगढ़ के पीपलदा निवासी प्रहलाद (20) पुत्र लक्ष्मण दरोगा व मानपुरा निवासी हेमराज (20) पुत्र गोदू जाट को बजरी परिवहन करती ट्रैक्टर-ट्रॉलीने चपेट में ले लिया। हादसे में प्रहलाद व हेमराज गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां प्रहलाद को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं हेमराज को भर्ती किया गया, जिसका उपचार जारी है । वहीं चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके से भगा ले गया।  हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।  ट्रैक्टर ड्राइवरों को पकडऩे लगे। इसी दौरान सूचना मिलने पर बडलियास थाना प्रभारी शिवचरण भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख बजरी के भरे ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से भागने लगे। इस दौरान एक ट्रैक्टर ने थाना प्रभारी शिवचरण पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। गनीमत रही कि थानाप्रभारी चपेट में नहीं आये।  मृतक प्रहलाद मानपुरा की सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा का स्टूडेंट था। वह अपने अपने परिवार का इकलौता लड़का था। प्रहलाद अपने घर में सबसे छोटा था। उससे बड़ी दो बहनें है। प्रहलाद के पिता लक्ष्मण दरोगा गांव में ही खेतीबाड़ी का काम करते थे।
वहीं दूसरी और बुधवार को इस घटना को लेकर रावणा राजपूत समाज के लोगों के साथ ही परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी पर जमा हो गये। मृतक के पिता के साथ ही समाज के पदाधिकारी का कहना था कि मृतक प्रहलाद का परिवार गरीब परिवार है। ऐसे में उसे सहायता के रूप में 20 लाख रुपये दिलाये जायें। उन्होंने कहा कि इलाके में बजरी माफियाओं पर लगाम लगाई जाये और अवैध खनन बंद करवाया जाये। साथ ही मुआवजा नहीं मिलने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाने की चेतावनी भी इन लोगों ने दी। मौके पर मांडलगढ़ डीएसपी सिंह, बड़लियास थाना प्रभारी शिवचरण ने समझाइश का प्रयास किया। सुबह  दस से दोपहर डेढ़ बजे तक प्रदर्शन और बातचीत चलती रही। बाद में कोटड़ी एसडीएम के रिक्त पद के चलते इस पद का कार्य देख रहे जहाजपुर एसडीएम से दूरभाष पर वार्ता कर मृतक आश्रितों को चिरंजीवी योजना के तहत मिलने वाली सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया। तब जाकर प्रदर्शन खत्म हो सका और शव को परिजनों को सौंप दिया गया। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत