VIDEO मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में विवाद- पहले बताया बेटा जन्मा, 25 मिनिट बाद कह दिया बेटी को दिया था जन्म, परिजन बिफरे, हुआ हंगामा
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के सबसे बड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय आये दिन किसी ने किसी विवाद को लेकर चर्चा में रहता आया है। ताजा विवाद अस्पताल के मातृ एवं शिशू चिकित्सालय से बच्चा बदलने को लेकर हुआ है। स्टॉफ ने एक प्रसुता के प्रसव के बाद बेटा होने की आवाज देकर परिजनों को बच्चा सुपुर्द कर दिया, लेकिन 25 मिनिट बाद प्रसुता के बेटी को जन्म देने की बात कहने से परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। इसे लेकर वहां हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पर भीमगंज पुलिस व डॉक्टर्स मौके पर पहुंचे हैं, जो दस्तावेजों की जांच कर वास्तविकता सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें