VIDEO मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में विवाद- पहले बताया बेटा जन्मा, 25 मिनिट बाद कह दिया बेटी को दिया था जन्म, परिजन बिफरे, हुआ हंगामा

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के सबसे बड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय आये दिन किसी ने किसी विवाद को लेकर चर्चा में रहता आया है। ताजा विवाद  अस्पताल के मातृ एवं शिशू चिकित्सालय से बच्चा बदलने को लेकर हुआ है। स्टॉफ ने एक प्रसुता के प्रसव के बाद बेटा होने की आवाज देकर परिजनों को बच्चा सुपुर्द कर दिया, लेकिन 25 मिनिट बाद प्रसुता के बेटी को जन्म देने की बात कहने से परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। इसे लेकर वहां हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पर भीमगंज पुलिस व डॉक्टर्स मौके पर पहुंचे हैं, जो दस्तावेजों की जांच कर वास्तविकता सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। 
सूत्रों के अनुसार, पुर क्षेत्र निवासी गणेश विश्नौई की पत्नी टीना को प्रसव के लिए मातृ एवं शिशू चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। बताया गया है कि सुबह टीना के प्रसव के बाद अस्पताल स्टॉफ ने टीना के परिजनों को आवाज देकर कहा कि टीना को लड़का हुआ है, बच्चा ले जावें।  इसके बाद परिजनों को नवजात लड़का सौंपा गया। इसे लेकर परिजनों में खुशी का माहौल था। 
इसके करीब 25 मिनिट बाद मातृ एवं शिशू चिकित्सालय स्टॉफ ने यहकहकर बच्चा लौटाने की बात कही कि टीना ने लड़का नहीं, लड़की को जन्म दिया है। साथ ही परिजनों से यह भी कहा कि उनके सुनने में कोई फर्क रहा होगा। इस बात को लेकर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर पीएमओ डॉक्टर अरुण गौड़, डॉक्टर इंद्रा सिंह, भीमगंज थाना प्रभारी करणसिंह खंगारोत व पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा करते लोगों को समझाने का प्रयास किया। साथ ही एक टीम दस्तावेजों की जांच कर वास्तविकता का पता लगाने का प्रयास कर रही है। उधर, टीना को लड़की सौंपी गई है। अभी वार्ता और जांच चल रही है। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत