VIDEO अजमेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार चोर गिरोह का खुलासा

 

अजमेर । अजमेर पुलिस ने गुरुवार को एक बड़े कार चोर गिरोह का खुलासा किया। जो सिर्फ 5 मिनट में चाइनीज डिवाइस से होंड की क्रेटा गाड़ी ही चोरी करते थे। पुलिस ने इस गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 11 गाड़ियां बरामद की गई हैं। इनकी कीमत करीब 2 करोड़ बताई जा रही है। साथ ही पूछताछ में 100 से ज्यादा वारदातें करना कबूला है। आरोपियों की पहली पसंद क्रेटा गाड़ी है, जिन्हें चोरी करने के बाद वह तस्करों को बेचा करते थे।

गुरुवार को अजमेर रेंज आईजी के खुलासे के बाद पुलिस ने मीडिया के सामने मुख्य आरोपी से वारदात का पूरा डेमो करवाया। आरोपियों ने कांच का शीशा तोड़ने से लेकर चाइनीज डिवाइस से गाड़ी का लॉक खोलने तक पूरा डेमो किया। पुलिस आरोपियों से मामले में पूछताछ में जुटी है। जिनसे कई तस्करों के गिरोह और वारदातों के बारे में खुलासे हो सकते हैं।

गुरुवार को 12 बजे अजमेर रेंज आईजी रूपेन्द्र सिंह ने आदर्श नगर थाने में बताया कि अजमेर जिले में आदर्श नगर, अलवर गेट, केकड़ी, ब्यावर,बिजयनगर, किशनगढ़ सहित अन्य जिलों में लग्जरी वाहनों की चोरी की वारदातें हो रही थीं। खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया गया। वारदात के आधार पर अपराधियों का डेटाबेस तैयार किया गया। सभी से पूछताछ की गई। टीम द्वारा अलग-अलग जगह हुई वारदातों के घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी की जांच की गई। वारदात में इस्तेमाल किए गए वाहनों का रूट पता किया गया। जगह-जगह मुखबीर लगाए गए।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत