Video समझौते को दरकिनार कर उर्स की तैयारी, विरोध में रायपुर कस्बा अनिश्चित काल के लिए बन्द, छावनी बना
भीलवाड़ा/रायपुर (हलचल/विशाल वैष्णव)। जिले का रायपुर कस्बा आज विचाराधीन गढ़ मामले में पूर्व समझौते की पालना नहीं होने के विरोध में सकल हिंदू समाज के आव्हान पर अनिश्चितकालीन बन्द रखा गया है। बन्द के चलते वहां सन्नाटा पसरा है। वहीं गढ़ में दूसरे सम्प्रदाय के धार्मिक कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें