Video समझौते को दरकिनार कर उर्स की तैयारी, विरोध में रायपुर कस्बा अनिश्चित काल के लिए बन्द, छावनी बना

 

भीलवाड़ा/रायपुर (हलचल/विशाल वैष्णव)। जिले का रायपुर कस्बा आज विचाराधीन गढ़ मामले में पूर्व समझौते की पालना नहीं होने के विरोध में सकल हिंदू समाज के आव्हान पर अनिश्चितकालीन बन्द रखा गया है। बन्द के चलते वहां सन्नाटा पसरा है। वहीं गढ़ में दूसरे सम्प्रदाय के धार्मिक कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई है। 
रायपुर कस्बे में लम्बे समय से प्राचीन किले को लेकर विवाद चल रहा है और इसका मामला जोधपुर उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। कुछ समय पहले दोनों समुदायों के बीच बातचीत में यह फैसला हुआ कि वहां कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगा। लेकिन तुष्टिकरण नीति के चलते समुदाय विशेष ने वहां उर्स का कार्यक्रम रखा है, टेन्ट लगाए दिए गए है। इस कार्यक्रम की पहले से जानकारी होने पर एसडीएम के बाद भीलवाड़ा जिला कलक्टर को भी हिंदू संगठनों ने ज्ञापन देकर चेतावनी दी थी कि अगर गढ़ में कोई कार्यक्रम होता है तो वह तीन दिन कि रायपुर कस्बा बन्द रखेंगे। इसके बावजूद कार्यक्रम को रोकने का प्रयास नहीं किया गया और गढ़ में टेन्ट लगा दिए जिससे आक्रोशित सकल हिंदू समाज ने आज से अनिश्चित कालीन बन्द की घोषणा की है। आज पहले दिन पूरा कस्बा बन्द है, चाय पान तक की दुकानें नहीं खुली है। बन्द के चलते कस्बा पूरी तरह छावनी बन गया है। जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात कर दिए है। आस पास पुलिस थानों से जाब्ते के साथ ही भीलवाड़ा से भी वहां पुलिसकर्मी पहुंचे है। अब तक एडिशनल एसपी गोवर्धनलाल खटीक, तीन पुलिस उप अधीक्षक और आठ थाना प्रभारी स्थिति पर निगाह रखे हुए है। पुलिस अधिकारियों ने कस्बे का जायजा भी लिया है। 
उल्लेखनीय है कि इसी मामले को लेकर गत 4 नवम्बर को भी कस्बा बन्द रखा गया था। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत