VIDEO जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर काम नहीं करने के लगाये आरोप, जिला परिषद की बैठक में हंगामा

 


भीलवाड़ा (हलचल)। जिला परिषद की साधारण सभा जि‍ला प्रमुख बरजी बाई भील की अध्‍यक्षता व जिला कलक्टर की मौजूदगी में जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर काम नहीं करने और बैठक तक की जानकारी नहीं देने जैसे आरोप लगाये। एक विकास अधिकारी पर तो पिछले कई दिनों से एक भी काम नहीं करने का आरोप प्रधान ने जड़ा है। इस दौरान जिला कलक्टर पर भी अधिकारियों को बचाने के आरोप लगे। इसे लेकर वहां गहमा गहमी का माहौल हो गया।
जिले में जनप्रतिनिधियों पर अफसरशाही हावी है। उनके काम नहीं हो रहे। इससे जनप्रतिनिधि परेशान हैं। करेड़ा प्रधान ने अपने विकास अधिकारी से तंग आकर यहां तक कह दिया कि वे बिना बीडीओ पंचायत समिति चला लेंगे। वहीं कोटड़ी बीडीओ ने दूसरे अफसरों तक को गोलमाल जवाब दिये। जिला कलेक्टर आशीष मोदी तक तो यह कह दिया कि उन्हें प्रिंसीपल सेक्रेट्री ने भी व्यक्तिगत रूप से बुलाया था। वे अपनी बात कह चुके। आप को भी बता दूंगा। यह सब हुआ जिला परिषद की आज कलेक्ट्रेट सभागार में चल रही साधारण सभा में। जिला प्रमुख बरजी बाई भील की अध्यक्षता में दोपहर 12:15 बजे बैठक शुरू हुई। पानी पर चर्चा के दौरान कोटड़ी प्रधान करण सिंह ने उनकी पंचायत समिति का मुद्दा उठाया। वे बोले- उनके प्रधान बनने के बाद अब तक 23 माह में कोटड़ी में एसएफसी व एफएफसी में कामों की सें€शन नहीं निकली। कलेक्टर साहब, मैं जिला परिषद की हर मीटिंग में यह ईश्यू उठा रहा हूं, पर क्या हुआ? तब बीडीओ से सवाल किए गए। बीडीओ हरिराम विजय बोले-एक बार सेंक्शन निकाली। बाद में प्रक्रिया स्थगित कर दी। मुझे कुछ समय पूर्व ही बीडीओ का चार्ज मिला है। इस पर प्रधान करण सिंह व बीडीओ  में जमकर बहस हुई। प्रधान बोले पंचायत समिति की मीटिंग कॉल करने के बाद भी बीडीओ नहीं आते। प्रधान ने बीडीओ को यहां तक कह दिया-आप विकास अधिकारी हो या विनाश अधिकारी। जिला परिषद सीईओ डॉ.शिल्पा सिंह ने बीडीओ के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा-आपको पहले भी कई बार सेक्शन के लिए कहा। आपको चार्जशीट भी दे रखी है। फिर भी आप €यों सेक्शन नहीं निकाल रहे?
कलेक्टर आशीष मोदी ने भी बीडीओ से जवाब मांगा-आपको 4 माह 10 दिन हो गए। बताइए कितने सेक्शन निकाली? तब बीडीओ ने साफ कहा-प्रक्रिया स्थगित कर दी, इसलिए नहीं निकाली। तब कलेक्टी ने कोटड़ी प्रधान से पूरी प्रक्रिया जानी। फिर बीडीओ पर गुस्सा हुए कलेक्टी मोदी बोले जनप्रतिनिधि मुझ पर आरोप लगाते हैं, मैं अफसरों को बचाता हूं। मीटिंग में कॉल करने के बाद भी आप बाहर चले जाते। उन्होंने अफसरों से साफ कहा-मैं आपका तभी फेवर कर पाउंगा, जब आप सही काम करेंगे। फिर कलेक्टर द्वारा जवाब मांगने पर बीडीओ भी जोश में आ गए और साफ कह दिया कि उन्हें तो प्रिंसीपल सेक्रेट्री ने भी व्यक्तिगत रूप से बुलाया था। वे अपनी बात उन्हें कह चुके। आपको भी अलग से अपनी बात बता देंगे। उनका यह जवाब सुनकर एकबारगी तो कले€टर मोदी भी भौंचक्के रह गए। फिर बात संभालते हुए बोले ठीक हैं, मैं प्रिंसीपल सेक्रेट्री से बात कर लूंगा। कलेक्टर ने सदन को आश्वस्त किया कि वे इस ईश्यू को रिजॉल्व करेंगे। इसके तुरंत बाद करेड़ा प्रधान राजेंद्र सरगरा ने भी करेड़ा बीडीओ त्रिलोक राम दहिया की शिकायत की। वे बोले-मैं बिना बीडीओ के ही पंचायत समिति चला लूंगा। बीडीओ मुझसे पूछकर कुछ भी कार्य नहीं करते। मेरी सरकारी गाड़ी का बिल भुगतान भी नहीं किया। कर्मचारियों के तबादले के बाद भी रिलीव नहीं किया। तब बीडीओ ने जवाब दिया-गाड़ी की लॉगबुक ही नहीं भरी। इसके बिना मैं भुगतान नहीं कर सकता। सीईओ मेडम, सारे कर्मचारियों को पंचायत समिति में आप ही लगाते हैं। तब कले€टर मोदी ने आज शाम तक पालना रिपोर्ट के आदेश दिए। अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी बिजली, पानी सहित अन्य अफसरों को भी घेरा। 
जनप्रतिनिधियों को देनी होगी सूचना : मोदी
 बैठक में जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाये अधिकारी पंचायत समिति की बैठकों की जानकारी तक नहीं देेते है। कब बैठक बुलाई पता ही नही रहता। इस पर कलेक्टर ने दखल देते हुए सभी वीडियो और ब्लॉक अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बैठकों की सूचना एक दिन पहले जनप्रतिधियों को दें ।

बिजली कने€क्‍शन ही नहीं किए, बिल भेज रहे - खण्‍डेलवाल
मांडलगढ़ विधायक गोपाललाल खंडेलवाल ने बिजली पर चर्चा के दौरान मानगंज में सौभाग्य योजना के तहत बिना कनेक्‍€शन दिए ही तीन-चार किसानों के बिजली भेजने का मुद्दा उठाया। उन्‍होंने कहा कि‍ जि‍न्‍होंने आवेदन किए, उन्हें कने€क्‍शन ही नहीं मिले। तब अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारी बोले-जिनके बिना कनेक्‍€शन के बिल आ रहे हैं, तो उसे चेक करवा लेंगे। लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। अब सौभाग्य योजना खत्म हो चुकी। कोटड़ी प्रधान करण सिंह ने पिछली मीटिंग की पालना रिपोर्ट का मुद्दा उठाया। मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल व उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर ने बीगोद क्षेत्र में डिमांड जमा होने के बाद भी कृषि कनेक्‍€शन नहीं देने का मुद्दा उठाया। गुर्जर ने ठेकेदार पर पैसे लेकर कनेक्‍€शन देने का आरोप भी लगाया। नंदलाल गुर्जर ने भी लादूदेवी पत्नी रामलाल के डिमांड नोटिस जमा होने के बाद भी कने€शन नहीं होने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया।

पीएचईडी ने कहा-पानी पहुंच गया, गुर्जर बोले-नहीं पहुंचा
पानी पर चर्चा के दौरान जैसे ही चंबल प्रोजेक्‍€ट के अफसर ने कहा कि सांगवा, कोचरिया, रामपुरिया, गूंदली आदि में चंबल योजना का पानी पहुंच गया है। इसका विरोध करते हुए जिला परिषद सदस्य नंदलाल गुर्जर ने कहा कि गूंदली, सालमपुरा, रामपुरिया में पानी कहां पहुंचा? आप मुझे बताइए। तब अफसर ने कहा कि जल जीवन मिशन और चंबल प्रोजे€ट को डवटेल कर दिया, इसलिए आधे गांव में पानी पहुंच गया। शेष गांवों में दिसंबर तक पहुंच जाएगा। इस पर गुर्जर अपनी बात पर अड़े रहे और अफसर अपनी बात पर। कलेक्‍€टर अधिकारी का बचाव करते दिखे तो उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर, प्रधान करण सिंह, जिला परिषद सदस्य अशोक तलाइच ने नाराजगी जताई। तलाइच ने कलेक्‍€टर पर अधिकारियों को बचाने का आरोप लगा दिया।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज