लॉकडाउन में भी बेखौफ बदमाश, राह में मिली महिला से पहले रास्ता पूछा, फिर छीन लिये गहने, महिला जख्मी, गांव में दहशत

 

   व्यास जी का बडला(कमलेश व्यास)। कोरोना संक्रमण के चलते जिले में सख्त लॉकडाउन लगा है। आवाजाही रोकने के लिए पुलिस ने चेकपोस्ट स्थापित किये हैं। इन सब के बावजूद बदमाश बेखौफ होकर सड़कों पर निकलकर वारदातों को अंजाम देकर पुलिस और प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोल रहे हैं। ऐसे ही बदमाशों ने आज व्यास जी का बड़ला में खेत पर जा रही दो महिलाओं में से एक के आभूषण लूट लिये। यह महिला छीनाझपटी में लहूलुहान हो गई। इस वारदात से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। 
जानकारी के अनुसार, हीरु पत्नी कालू मीणा व सिंघा नामक दो महिलायें शनिवार को गांव से खेत पर जा रही थी। इस बीच, सुनसान जगह पर एक बाइक से आये दो बदमाशों ने इन महिलाओं से आमा जाने का रास्ता पूछा। महिलाओं ने बदमाशों को रास्ता बता दिया। इसके बाद दोनों बदमाश वहां से रवाना होकर कुछ दूर आगे जाने के बाद पुन: लौट आये। इन बदमाशों ने हीरु मीणा से रामनामी, बोर और कान में पहले गहने छीन लिये। इससे महिला लहूलुहान हो गई। उधर, वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश मौके से फरार हो गये। लूटे गये गहनों की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा बताई गई है। सूचना मिलने पर मंगरोप थाना प्रभारी मोतीलाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। वहीं दूसरी और दिनदहाड़े लूट की इस वारदात से ग्रामीण दहशत में है। बता दें कि मंगरोप थाना सर्किल में ये बदमाश पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पूर्व में इन बदमाशों ने एक गांव में शोक व्यक्त करने जाती दो महिलाओं पर हमला कर गहने लूटे थे।  

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज