महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 297 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

 


शाहपुरा BHN

महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 297वीं जयंती पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में गाड़री महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर चंद गाड़री सवाईपुर ने कहा कि समाज जन शिक्षा के क्षेत्र में, आर्थिक क्षेत्र में,राजनीतिक क्षेत्र में पिछड़ा समाज है हम सभी को एकजुट होकर बदलते दौर में परिवार और समाज को आगे बढ़ाना है ओर कहा कि अहिल्या बाई होल्कर के नाम से शाहपुरा में भी चौराहा का नामकरण हो, कॉलोनी का नामकरण हो आदि विषय पर संबोधित किया। गाड़री महासभा जिलाध्यक्ष भैरु लाल गाडरी ने कहा कि हम सब मिलकर समाज को एकजुट करेंगे और जाग्रति के साथ सभी क्षेत्रों में कार्य करते हुए सुदृढ, शिक्षित समाज की ओर ले जाने का प्रयास करते रहेंगे और समाज की कुरीतियों का त्याग करेंगे।इस अवसर सभी पधारे समाज जन का ब्लाक अध्यक्ष भैरु लाल गाड़री कादीसहना ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मंगलवार को भीलवाड़ा में विशाल वाहन रैली का आयोजन है पुष्पांजलि कार्यक्रम में देवीलाल गाडरी,भाजपा नेता एडवोकेट अविनाश जीनगर,जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत,पंचायत समिति सदस्य सांवर लाल गुर्जर, पार्षद स्वराज सिंह, मंडल महामंत्री मनोज गुर्जर, नेटवर्क सोलंकी सचिव,युवा अध्यक्ष शिव नारायण गाडरी, जिला युवा संगठन मंत्री नारायण गाडरी, युवा प्रचार मंत्री प्रह्लाद गाडरी,उपाध्यक्ष जगदीश गाडरी ,लाला गाडरी,उगमा गाडरी, नाराय, देवकरण, कैलाश, दिलकुश, विनोद, मोंटू,नारायण,भेरू,हीरा रामस्वरूप,ओम प्रकाश बन्ना गाडरी,केन्हया, देवकरण मोजूद रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा