विवाहिता प्रेमी के साथ भागी ,प्रेमी संग कर ली दूसरी शादी


अजमेर / मदारपुरा क्षेत्र से एक विवाहिता अपने ससुराल और पीहर दोनों पक्ष के गहने लेकर प्रेमी के साथ भाग गई। लड़की के पिता ने युवक के खिलाफ अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। पिता ने पुलिस अधीक्षक से बेटी को तलाशने की गुहार लगाई है।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मदारपुरा नई बस्ती निवासी शेर सिंह रावत ने अपनी बेटी सीमा की शादी 13 फरवरी 2022 को लाडपुरा निवासी अनिल सिंह रावत के साथ धूमधाम से की थी। सीमा दस दिन ससुराल में रहने के बाद अपने पीहर लौट आई थी। कुछ दिनों पहले सीमा ने पिता से अपनी मां के गहने मांगे। उसने कहा कि वो उसे पहनने के लिए दे दे, जिससे उसे खुशी मिलेगी। 

पिता से स्वर्गीय मां के गहने मांगे
पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी स्वर्गीय पत्नी गीता देवी का गले का हार, दो जोड़ी पायजेब, सोने का मंगलसूत्र, सोने की नथ, सोने का बोर बेटी को दिए थे। इसके बाद 14 अप्रैल को उनकी बेटी बिना बताए कहीं चली गई। परिजनों ने सीमा को बहुत ढूंढा पर वह नहीं मिली। फिर पता चला कि सीमा मदारपुरा के ही रहने वाले कुलदीप रावत के साथ गई है। जिसके बाद पीड़ित पिता ने सीमा की गुमशुदगी की रिपोर्ट अलवर गेट थाने में लिखवा दी। पिता ने बेटी के प्रेमी पर आरोप लगाया कि कुलदीप को मालूम था कि सीमा शादीशुदा है। इसके बावजूद उसने बेटी से ससुराल और पीहर दोनों के गहनें और नकदी मंगवाया और बेटी के साथ फरार हो गया।पीड़ित लड़की के पिता ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पेश होकर बहला-फुसलाकर ले जाने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पिता ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने पहले ही अलवर गेट थाना पुलिस को  शिकायत दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

प्रेमी से कर ली शादी
पिता ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि कुलदीप ने आर्य समाज रामगंज अजमेर में शपथ पत्र देकर सीमा से शादी कर ली। लड़की के पिता का कहना है कि पहली शादी से तलाक लिए बिना शादी करना भी अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे में सीमा और कुलदीप दोनों ही अपराधी है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत