अपना मित्र परिषद टीम ने ली तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ
हमीरगढ़ अल्लाउद्दीन मंसूरी विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर अपना मित्र परिषद टीम ने तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ ली! तथा अपने मित्रों, परिजनों, परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों के सेवन नही करने के लिए प्रेरित करने, पर्यावरण को भी तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव से बचाने के योगदान देने की कुल 82 सदस्यों ने शपथ ली। शपथ ग्रहण में अपना मित्र परिषद राष्ट्रीय कार्यकारिणी से राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल, राष्ट्रीय संरक्षक सत्यप्रकाश खोईवाल, तनसुख खोईवाल, रमेश चंद्र खोईवाल, राष्ट्रीय संयोजक पुरण डीडवानिया, राष्ट्रीय वरिष्ठ वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद खोईवाल, माणक खोईवाल, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. महेंद्र डीडवानिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकरलाल खोईवाल, राष्ट्रीय सांस्कृतिक सचिव रतन लाल खोईवाल, राष्ट्रीय संगठन सचिव पारस सुईल, प्रेम लाल बड़गुजर, लादूलाल खोईवाल, शंकर सोलंकी, पीरू डीडवानिया, प्रहलाद डीडवानिया, नीरज खोईवाल, अशोक खोईवाल, भारत खोईवाल सहित सैकड़ों सदस्यों ने तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की ऑफ़लाइन शपथ ली। साथ ही कई पदाधिकारियों व सदस्यों यशवन्त बड़गोता, प्रहलाद खींची, प्रभुलाल चांवला, कैलाश पहाड़िया, शिवराम खोईवाल, मुकेश सोलंकी, लादूराम खींची, राजेश सुईल, राकेश सोलंकी, अरविंद सोलंकी, राधेश्याम खींची, दिलीप पहाड़िया, रामपाल सोलंकी, पप्पू लाल सोलंकी, देवेंद्र सोलंकी, नवरत्न पहाड़िया, राकेश सामरिया, सुभाष खींची, दीपक दायमा, राहुल खोईवाल, सागर खोईवाल, मनीष खोईवाल इत्यादि ने ऑनलाइन शपथ भी ली। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें