शिक्षा मंत्री कल्ला ने किए श्रीनाथजी के दर्शन, संस्कृत महाविद्यालय का किया निरीक्षण
नाथद्वारा, (BHN)। शिक्षा मंत्री कल्ला रविवार देर रात सपरिवार नाथद्वारा पहुँचे थे और रात्रि विश्राम स्थानीय न्यू कोट्टजे में किया । वहीं सोमवार को उन्होंने श्रीनाथजी के मंगला व राजभोग झांकी के दर्शन किए, जहां मंदिर परंपरानुसार उनका उपरना ओढ़ाकर व श्रीनाथजी का प्रशाद भेंट कर स्वागत किया गया, इससे पूर्व उन्होंने जर्जर हो चुके स्थानीय संस्कृत महाविद्यालय का निरीक्षण किया व विभाग के अधिकारियों को उसकी मरम्मत करवाने या नया भवन बनने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए । वहीं मीडिया से बात करते हुए कल्ला ने कहा कि राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग में एक लाख नोकरियों देने जा रहा है, मुख्यमंत्री ने कम्प्यूटर ऑपरेटर के 10 हजार पदों, 46500 शिक्षकों के , 6000 शारीरिक शिक्षक ओर 10000 इंग्लिश मीडियम के शिक्षक व लेक्चरर पर भर्ती की घोषणा की है।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें