कार डिवाइडर से भिड़ी, भाई-बहन व भतीजे की मौत, पत्नी सहित दो घायल

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर हाइवे पर जालखेड़ा चौराहे पर रविवार को कार बेकाबु होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार भाई-बहन व भतीजे की मौत हो गई। वहीं मृतक की पत्नी सहित दो लोग घायल हो गये, जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। बता दें कि हादसे में बुआ-भतीजे ने अस्पताल पहुंचने पर, जबकि युवक ने अल सुबह जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, इस हृदय विदारक घटना से भदालीखेड़ा में शोक छा गया।  
गुलाबपुरा थाने के सहायक उप निरीक्षक नैतराम चौधरी ने बीएचएन को बताया कि भदालीखेड़ा से कुछ लोग अपनी रिश्तेदारी में कार से हुरड़ा गये थे। ये लोग रविवार शाम को  हुरड़ा से भदालीखेड़ा के लिए रवाना हुये। अजमेर हाइवे स्थित जाल खेड़ा चौराहे पर इनकी कार डिवाइडर से टकराकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गये। आस-पास मोजूद लोग मौके पर पहुंचे ओर पुलिस को सूचना देते हुये घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया। जहां भदालीखेड़ा की बेटी और साकेत, कोटा निवासी परवीन बानो 37 पत्नी अब्दुल रहीश, इसके भतीजे आरीश 11 पुत्र असलम भदालीखेड़ा को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। वहीं भदालीखेड़ा निवासी असलम पुत्र अशरफ, इसकी पत्नी जुबेदा बानू व जूनावास निवासी इरफान पुत्र मोहम्मद रफीक पठान को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। सोमवार अल सुबह असलम ने भी दम तोड़ दिया। इरफान व जुबेदा को उपचार जारी है। उधर, भाई-बहन व भतीजे की मौत की खबर से भदालीखेड़ा में शोक छा गया। 
सोमवार को भाई-बहन व भतीजे के शव परिजनों को सौंप दिये। उधर, असलम व उसके बेटे आरीश के शव जेैसे ही भदालीखेड़ा पहुंचे। परिजनों की चीत्कार फूट पड़ी। गांव में शोक छा गया। गुलाबपुरा पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना